
समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान 27 महीने बाद जेल से रिहा हो गए हैं। आजम के दोनों बेटों अब्दुल्ला और अदीब उनको रिसीव करने पहुंचे थे। उनके साथ ही शिवपाल यादव भी सीतापुर जेल पहुंचे। रिहाई के बाद आजम खान पूर्व विधायक अनूप गुप्ता के घर पहुंचे, जहां उन्होंने अपने समर्थकों से मुलाकात की। आजम खान को सुप्रीम कोर्ट ने 19 मई को अंतरिम जमानत दे दी थी।
सपा के पूर्व विधायक के घर पहुंचे आजम
जेल से रिहा होकर आजम खान सबसे पहले सपा के पूर्व विधायक अनूप गुप्ता के घर पहुंचे। उनकी रिहाई के पहले से ही इस बात के कयास लगाए जा रहे थे। कहा जाता है कि यह विधायक आजम के सुख दुख के साथी रहे हैं। अनूप गुप्ता के घर पर आजम खान ने आलू के पराठे खाए।
शिवपाल : हम सुख-दुख के साथी
आजम खान की रिहाई पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि, न्याय की जीत है। आजम खान की जीत है। हम लोग समाजवादी हैं। मुलायम सिंह यादव ने हमें सिखाया है कि हम सुख दुख में साथ दें। अखिलेश यादव से नाराजगी पर शिवपाल यादव ने कहा, ये तो उन्हीं से पूछिए।
अखिलेश यादव बोले- झूठ के लम्हे होते हैं, सदियां नहीं
आजम की रिहाई पर अखिलेश यादव की तरफ से कोई प्रतिक्रिया न आने पर कई कयास लगाए जा रहे थे, हालांकि सपा मुखिया ने ट्वीट कर उन सभी पर विराम लगाते हुए आजम का स्वागत किया है।
इस अनुच्छेद के तहत दी गई जमानत
गौरतलब है कि 80 से अधिक मामलों में आजम खान पिछले 26 महीने से सीतापुर जेल में बंद हैं। आजम खान को ट्रायल कोर्ट से अब तक 88 मामलों में जमानत मिल चुकी है लेकिन 89वें मामले में जमानत को लेकर ट्रायल शुरू होना था इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने अनुच्छेद 142 का प्रयोग कर जमानत दे दी।
ये भी पढ़ें- Azam Khan Bail: सपा विधायक आजम खान को SC से मिली अंतरिम जमानत, कोर्ट ने किया इस विशेष अधिकार का प्रयोग
यूपी सरकार ने बताया था भूमाफिया
उत्तर प्रदेश रामपुर जिले के कोतवाली थाने से जुड़े एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 17 मई को समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की अंतरिम जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा था कि, आजम खान आदतन अपराधी और भूमाफिया है।
कपिल सिब्बल ने लगाए यूपी सरकार पर आरोप
सपा नेता आजम खान को जमानत देने को लेकर उनके वकील कपिल सिब्बल ने आरोप लगाया था कि यूपी सरकार उनके मुवक्किल को राजनीतिक द्वेष का शिकार बना रही है। साथ ही कहा था कि आजम खान दो साल से जेल में हैं, उन्हें अब जमानत दे दी जानी चाहिए।
अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…