ताजा खबरराष्ट्रीय

राजस्थान : रेलवे पुल पर फोटोशूट करवा रहे थे पति-पत्नी… सामने से ट्रेन आती देख 90 फीट गहरी खाई में कूदे

पाली। राजस्थान के पाली जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां रेलवे पुल पर फोटो शूट करवा रहे पति-पत्नी ट्रेन को आता देखकर घबरा गए और गहरी खाई में कूद गए। ट्रेन से बचने के लिए उन्होंने करीब 90 फीट गहरी खाई में छलांग लगा दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल पत्नी का बांगड़ हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है, जबकि पति को जोधपुर रेफर किया गया है।

गोरमघाट घूमने गए थे दोनों

जानकारी के मुताबिक, शनिवार (13 जुलाई) को राहुल मेवाड़ा (22) अपनी पत्नी जाह्नवी(20) के साथ बाइक से गोरमघाट घूमने गया था। इस दौरान लड़की की बहन और बहनोई भी साथ थे। वहां पहुंचने पर दोनों मीटर गेज ट्रेन के लिए बने हेरिटेज पुल पर फोटो शूट करवा रहे थे। इसी दौरान अचानक पूल पर ट्रेन आ गई, जिससे दोनों घबरा गए और ट्रेन से टकरा जाने के डर से पुल से करीब 90 फीट गहरी खाई में कूद गए। हादसे में दोनों गंभीर घायल हो गए।

उन्हें उसी ट्रेन से पहले फुलाद रेलवे स्टेशन लाया गया। वहां से एंबुलेंस से मारवाड़ जंक्शन और फिर सोजत सिटी हॉस्पिटल ले जाया हया। हालत गंभीर होने पर राहुल को सोजत से जोधपुर रेफर कर दिया गया। उसकी रीड की हड्डी में गहरी चोट आई। वहीं जाह्नवी के एक पैर में फ्रैक्चर हुआ है। उसे इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल रेफर किया गया। राहुल और जाह्नवी बगड़ी नगर थाना क्षेत्र के कलालों की पिपलियां (बगड़ी नगर) के रहने वाले हैं।

लोको पायलट ने लगाई ब्रेक

हादसे के समय घायल जाह्नवी के साथ उसकी बहन और बहनोई भी थे। वे भी पुल पर ही खड़े थे और जाह्नवी-राहुल के फोटो क्लिक कर रहे थे। ट्रेन को आता देख वे भागकर पुल से आगे निकल गए।

वहीं अजमेर रेलवे मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक सुनील कुमार महला ने बताया कि, पुल पर युवक-युवती को देखकर लोको पायलट ने ट्रेन के ब्रेक लगाए थे। ट्रेन पुल पर जाकर रुक भी गई, लेकिन ट्रेन को पास आता देखकर दोनों घबरा गए और पुल से नीचे कूद गए।

ये भी पढ़ें- ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेडकर के पेरेंट्स के खिलाफ FIR, पिस्तौल लहराकर किसानों को धमकाने का मामला; VIDEO वायरल

संबंधित खबरें...

Back to top button