भोपाल। पुलिस ने सोमवार को मोटरसाइकिल चोर चाचा-भतीजे की जोड़ी समेत 3 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। जबल पुलिस ने इनसे पूछताछ की तो एक बार पुलिस भी इनके खुलासे से दंग रह गई। ये गैंग शहर के अलग-अलग इलाके से बाइक चोरी करते और उन्हें गांवों में ले जाकर बेहद कम कीमत पर बेच देते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से 16 लाख रुपए की 20 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
यह है पूरा मामला
5 मार्च को यशवंत मेहरा पिता मोहनलाल मेहरा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने अंगीठी रेस्टोरेंट मीनाल रेसीडेंसी के सामने से उनकी बाइक चोरी कर ली है। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन आरोपी चोरी की गई सभी मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में है। जिसके बाद पुलिस आरोपियों को दबोचने के लिए रवाना हुई। पुलिस ने सबसे पहले दिव्यांश राजपूत निवासी झुग्गी न.26 झील नगर और उसके चाचा अंकित राजपूत उर्फ चीकू निवासी बिल्धी सिवनी-मालवा को हिरासत में लिया। इसके बाद उनके एक और साथी बिमलेश बाथव (केवट) निवासी आमपुरा सिवनी मालवा को हिरासत में लेकर बारीकी से पूछताछ शुरू की। पूछताछ में तीनो आरोपियों सब कुछ उगल दिया और चोरी की सभी बाइकों को बरामद कर लिया। बाइकों की कीमत 16 लाख रुपए आंकी गई है।
#भोपाल : #अयोध्या_नगर_थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, #बाइक_चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार, चाचा-भतीजे मिलकर राजधानी में गाड़ियां चोरी करते थे, आरोपियों के कब्जे से 20 बाइक बरामद। देखें #VIDEO #Bhopal #Robbery @CP_Bhopal @MPPoliceDeptt #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/ESCOFgsZYA
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 11, 2024
अब तक कितनी बाइक वेचीं ये पूछताछ जारी
आरोपियों ने अब तक चोरी की कितनी मोटर साइकिलों को सस्ते दामों पर किन लोगों को बेचा है ये पुलिस के लिए एक गुत्थी बना हुआ है, जिसे सुलझाने की कोशिश की जा रही है। अब तक प्रारंभिक पूछताछ में ये सामने आया है कि चाचा-भतीजे के साथ मिलकर बिमलेश इन गाडियों को भोपाल से दूर जाकर अन्य जिलों के ग्रामीण अंमचलों में 10 से 20 हजार रूपए में बेच रहे थे। अब तक पुलिस को आधा दर्जन ऐसी गाड़ियों की जानकारी भी मिली है, जिन्हें बेचा गया है। पुलिस का दावा है कि इन आरोपियों से आगे की पूछताछ के दौरान और भी वारदातों का खुलासा होगा।
बरामद बाइकों की डिटेल्स
• MP 21 ME 4993 HF Delux
• MP 47 MD 6675 Passion Pro
• MP 04 QK 5061 HF Delux
• MP 39 MV 3268 HF Delux
• MP 04 VM 2578 Hero SPL
• MP 04 QL 9273 HF Delux
• MP 04 QN 1349 HF Delux
• MP 48 ME 6027 CD DLX
• MP 04 QJ 8410 Passion Pro
• MP 38 ML 6137 HF Delux
• MP 05 NQ 2866 HF Delux
• MP 04 NW 7767 TVS Star City
• MP 07 NF 0571 HF Delux
• MP 04 YM 2101 HF Delux
• MP 37 MC 2717 CD DLX
• MP 04 NY 8325 HF Delux
• MP 38 MN 2722 CD DLX
• MP 04 FM 8745 Hero SPL
• MP 04 QL 0366 HF Delux
• MP 38 MK 0790 Passion Pro
ये भी पढ़ें-भोपाल में दौड़ी ड्राइवरलेस बोलेरो कार, यूएस से मिली थी 22 करोड़ की फंडिंग