अन्यमनोरंजन

टॉलीवुड के ‘रिबेल स्टार’ कृष्णम राजू का निधन, अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि; प्रभास से था खास कनेक्शन

साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री यू.वी कृष्णम राजू का निधन हो गया है। कृष्णम राजू ने 83 साल की उम्र में हैदराबाद में आखिरी सांस ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का सामना कर रहे थे और एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। कृष्णम राजू साउथ सिनेमा के रेबल स्टार माने जाते थे और उन्होंने सिनेमा में सक्रिय रहते हुए एक से एक हिट फिल्मों में काम किया है। ‘बाहुबली’ स्टार प्रभास उनके भतीजे हैं।

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भी कृष्णम राजू को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यह जानकर दुख हुआ कि तेलुगू सिनेमा के चहेते सितारे और पूर्व केंद्रीय मंत्री यू कृष्णम राजू गारू हमें छोड़कर चले गए। उन्होंने अपने बहुमुखी अभिनय से लाखों दिल जीते और समाज की बेहतरी के लिए काम किया। उनका निधन हमारे तेलुगु सिनेमा में एक गहरा शून्य छोड़ देता है। मेरी संवेदना।

कृष्णम राजू का करियर

कृष्णम राजू सिनेमा में कदम रखने से पहले एक पत्रकार थे। साल 1996 में उन्होंने फिल्म ‘चिलाका गोरनिका’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इस फिल्म के लिए उन्हें नंदी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इसके बाद उन्होंने दिग्गज एक्टर एनटी रामा राव और अक्किनेनी नागश्वर राव के साथ कई फिल्मों में काम किया। कृष्णम राजू लगभग 183 फिल्मों में नजर आ चुके हैं। साउथ सिनेमा में उन्होंने अपने बागी कैरेक्टर्स से एक ट्रेंड सेट किया था, इसलिए उन्हें ‘रेबेल स्टार’ भी कहा जाता था।

यू.वी. कृष्णम राजू एक्टिंग के साथ पॉलिटिक्स का भी हिस्सा रहे, वह दो बार के लोकसभा सदस्य रहे थे। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया। इतनी बढ़ी शख्सियत के यूं चले जाने से हर कोई उदास है और उन्हें नम आंखों से याद कर रहा है।

मनोरंजन जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button