
भोपाल। साल के अंत में भोपाल पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 170 पेटी गोवा विस्की और रम की अवैध शराब जब्त की है। कुल 1530 लीटर शराब जब्ती के साथ ही, परिवहन में उपयोग की जा रही बोलेरो पिकअप को भी जब्त किया गया है। घटना स्थल से आरोपी राहुल गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है।
मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई
पिपलानी थाना पुलिस ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर आनंद नगर चौकी के सामने बोलेरो पिकअप वाहन (MP04-ZF-9092) को रोका। जांच के दौरान वाहन में गोवा ब्रांड की विस्की और रम की 170 पेटियां पाई गईं। वाहन चालक राहुल गुर्जर से वैध दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वह कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका।
21 लाख रुपए की सामग्री जब्त
वाहन में गोवा ब्रांड की विस्की और रम की 170 पेटियां और परिवहन में उपयोग की जा रही बोलेरो पिकअप को भी जब्त किया गया है, जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य 21 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर मदिरा को जब्त कर आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
आरोपी से पूछताछ जारी
आरोपी राहुल गुर्जर से पूछताछ में पता लगाया जा रहा है कि इतनी बड़ी मात्रा में अवैध शराब कहां से लाई गई और इसे कहां ले जाया जा रहा था। पुलिस ने आरोपी से जुड़े अन्य व्यक्तियों की तलाश भी शुरू कर दी है। भोपाल पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। जोन-2 पुलिस उपायुक्त डॉ. संजय अग्रवाल, अतिरिक्त उपायुक्त महावीर सिंह मुजाल्दे और सहायक पुलिस आयुक्त दीपक नायक के मार्गदर्शन में पिपलानी थाना निरीक्षक अनुराग लाल और उनकी टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज
आरोपी पर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही, वाहन मालिक की जानकारी आरटीओ से प्राप्त की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस अवैध गतिविधि में आरोपी की संलिप्तता कबसे है।
ये भी पढ़ें- सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया आईएएस सर्विस मीट का शुभारंभ, कहा- देश की प्रगति में अधिकारियों का योगदान अहम
3 Comments