इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर में लोकायुक्त ने रिश्वत लेने वाले अफसर पकड़े, दोनों काम के बदले मांग रहे थे दाम

लोकायुक्त की टीमों ने दोनों जगहों पर एक साथ छापा मार कार्रवाई की

इंदौर। लोकायुक्त पुलिस ने शहर में दो जगहों पर छापे मारकर दो अफसरों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। पहली कार्रवाई डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल के नेतृत्व में टीम ने राऊ क्षेत्र में की है। दूसरी कार्रवाई सहकारिता विभाग में की गई। लोकायुक्त पुलिस का कहना है कि मामले में केस दर्ज किया जा रहा है।

पहला केस पटवारी का, 20 हजार रुपए ले रहा था

लोकायुक्त की टीम ने पटवारी अमर सिंह मंडलोई को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है। इस मामले में सोनवाय के रहने वाले किशोर चौधरी ने शिकायत कर बताया था कि उसकी कुछ जमीन नहर में अधिग्रहित कर ली गई है। उसे रकबा संशोधित करवाना था। इसके एवज में आरोपी पटवारी अमर सिंह ने 1 लाख रुपए मांगे। बाद में 51 हजार में सौदा तय कर लिया। गुरुवार को 20 हजार की पहली किस्त लेते हुए अमर सिंह पकड़ा गया।

दमोह: नगर पालिका के सीएमओ और अकाउंटेंट एक लाख की रिश्वत लेते पकड़े

दूसरी कार्रवाई सहकारिता विभाग में, 10 हजार लेते पकड़ा वरिष्ठ निरीक्षक

लोकायुक्त के डीएसपी आनंद यादव ने सहकारिता विभाग में छापा मारा। यहां सहकारिता में वरिष्ठ निरीक्षक संतोष जोशी 10 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ा गया। इस मामले में भरत जाट ने बताया था कि उसकी शुभ क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी नयापुरा जेल रोड इंदौर में स्थित है। इसके चुनाव करवाए जाने हैं। इसके एवज में संतोष जोशी ने 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी है। गुरुवार को लोकायुक्त पुलिस ने संतोष को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए सहकारिता कार्यालय के सामने चाय की दुकान पर पकड़ लिया। संतोष जोशी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा धारा 7 के तहत कार्रवाई की गई।

शिवपुरी में हेड कांस्टेबल ने ट्रक वाले से रिश्वत में 24 केले लिए, एसपी ने सस्पेंड कर दिया

संबंधित खबरें...

Back to top button