जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

सिंगरौली : बस स्टैंड पर खड़ी दो बसों में लगी आग, क्लीनर की जिंदा जलकर मौत, ड्राइवर-कंडक्टर के साथ सो रहा था

सिंगरौली बस स्टैंड पर सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें दो बसों में आग लग गई। इनमें से एक बस में सो रहे क्लीनर की जलकर मौत हो गई। घटना का समय रात करीब 12 बजे का था। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दोनों बसें पूरी तरह जल चुकी थीं। आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है, फिल्हाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बस में सो रहे थे तीन लोग

सिंगरौली बस स्टैंड पर विजय ट्रैवल्स की बस और सिद्दीकी बस सर्विस की बस पास-पास खड़ी थीं। विजय ट्रैवल्स की बस में अचानक आग लग गई, जिसने सिद्दीकी बस को भी चपेट में ले लिया। हादसे के वक्त विजय ट्रैवल्स की बस में ड्राइवर जाहिद खान, कंडक्टर काशी पटेल और क्लीनर हरीश पनिका सो रहे थे। कंडक्टर काशी और ड्राइवर जाहिद जल्दी ही आग देखकर बाहर निकल गए, लेकिन क्लीनर हरीश आग की लपटों में फंस गया। आग इतनी तेजी से फैली कि हरीश को बचने का कोई मौका नहीं मिला और जलकर कर उसकी मौत हो गई।

शराब पीने के बाद सोने गए थे कर्मचारी

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि विजय ट्रैवल्स की बस बैढ़न से अंबिकापुर के लिए चलती थी। हादसे से पहले  रात करीब 9 बजे अंबिकापुर से बस बैढ़न आई थी। घटना से पहले  जाहिद, काशी और हरीश ने मिलकर शराब पी थी। उसके बाद हरीश ने बस को धोकर लगभग 11 बजे खाना खाया और तीनों सो गए थे।

जांच में जुटी पुलिस

हादसे में जान गंवाने वाला क्लीनर हरीश पनिका (24) छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के वाड्रफ नगर का रहने वाला था। उसकी शादी साल 2023 में हुई थी। फिल्हाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन आग लगने के कारण का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची थी और जांच की प्रक्रिया शुरू की गई है। पुलिस ने बताया कि आग लगने की वजह का पता जल्द ही लगाया जाएगा।

ये भी पढ़ें- MP Weather Update : प्रदेश में हीट वेव का खतरा, 27 से 31 मार्च तक मालवा-निमाड़ में लू का असर, जानें मौसम का हाल

संबंधित खबरें...

Back to top button