भोपाल। शनिवार को भोपाल-ब्यावरा हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद बाइक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि, महिला सहित चार लोग घायल हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ब्यावरा से भोपाल आ रहा था बाइक सवार
जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह करीब 8:30 से 9:00 के बीच की है। जब ब्यावरा से भोपाल आ रहे बाइक सवार परिवार को बैरागढ़ खुमान के पास हाईवे पर कार ने टक्कर मार दी। इस दौरान बाइक पर बैठे युवक, दो बच्चे और महिला साइड में चल रहे ट्रक में जा घुसे। इसमें युवक और पांच साल की बच्ची की मौके पर मौत हो गई। एक बच्चा और महिला दूर जा गिरे। उन्हें गंभीर चोट आई है।
महिला और बच्चे को भोपाल रेफर किया
बाइक चला रहे युवक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान राहुल जोगी (24) के रूप में हुई है। वह जोगीपुरा बरखेड़ी भोपाल का रहने वाला है। तीन घायलों को एंबुलेंस से श्यामपुर अस्पताल छोड़कर आए राजेश का ने बताया कि वे एंबुलेंस से भोपाल से ब्यावरा जा रहा था। बाइक सवार घायल महिला और बच्चे को श्यामपुर से भोपाल रेफर किया गया है।