
स्पोर्ट्स डेस्क। दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के जरिए ही भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का सैलरी दी जाती है। साथ ही घरेलू क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए भी वित्तीय सहायता दी जाती है। बीसीसीआई को अहम ऊंचाइयों तक ले जाने में अपनी खास भूमिका निभाने वाले जय शाह आज कल अपनी नेटवर्थ को लेकर चर्चा में हैं। जय शाह पिछले 6 सालों से बतौर सचिव बीसीसीआई को सेवाएं दे रहे हैं। वे भारतीय क्रिकेट बोर्ड से सैलरी के रूप में एक भी रुपए नहीं लेते, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका नेटवर्थ भारतीय क्रिकेट टीम के कई स्टार खिलाड़ियों से भी ज्यादा है।
करोड़ों के मालिक हैं जय शाह
जय शाह 2019 से बीसीसीआई के सचिव हैं। उनका जन्म 1988 में गुजरात में हुआ। बीसीसीआई को दुनिया की सबसे अमीर बोर्ड बनाने में जय शाह का भी अहम योगदान माना जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जय शाह की व्यक्तिगत कुल संपत्ति 100 से 150 करोड़ के बीच है। जय शाह बीसीसीआई सचिव के अलावा बहुत अच्छे बिजनेस मैन भी हैं, जो उनकी आमदनी का मुख्य जरिया है। उनके पास बीटेक की डिग्री भी है। बता दें, जय शाह केंद्र सरकार में मौजूदा गृह मंत्री अमित शाह के बेटे हैं।
बिजनेस है कमाई का जरिया
जय शाह एक गुजराती हैं और व्यापार को लेकर गुजरातियों की समझ को अच्छा माना जाता है। जय शाह का पोर्टफोलियो देखकर उनके विषय में भी यह बात कही जा सकती है। फाइनेंस सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंपनी कुसुम फिनसर्व में जय शाह की 60 फीसदी हिस्सेदारी है। इससे पहले वे एग्रीकल्चरल प्रोडक्ट्स का बिजनेस करने वाली कंपनी टेंपल एंटरप्राइज के डायरेक्टर भी थे। हालांकि ये कंपनी 2016 में बंद हो गई थी। जय शाह ने 2015 में बीसीसीआई में एंट्री की थी, लेकिन उससे पहले वो अहमदाबाद केंद्रीय क्रिकेट बोर्ड के कार्यकारी बोर्ड के सदस्य के रूप में सेवाएं दे चुके हैं।
एसीसी के भी अध्यक्ष हैं जय शाह
बीसीसीआई सचिव वर्तमान में एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष पद की भी जिम्मेदारी संभालते हैं। वह इस पद पर 2021 से काबिज हैं। उनके ही कार्यकाल में 2022 के टी–20 फॉर्मेट और 2023 के वनडे फॉर्मेट में एसीसी ने सफलतापूर्वक आयोजन कराया था। माना जा रहा है कि जय शाह इस साल के अंत तक खुद को एसीसी के अध्यक्ष पद से मुक्त कर लेंगे।