
इंदौर। शहर के विजयनगर थाने पर एक महिला द्वारा अपने ही जीजा के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया है। महिला को शादी के बाद जहां बच्चे नहीं हो रहे थे जिस कारण उसने इंदौर जाकर IVF उपचार के लिए अपने परिवार से संपर्क किया था। जीजा ने महिला को इंदौर बुला लिया और उसे बच्चा ना होने का हवाला देते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया जहां पीड़िता द्वारा थाने पर शिकायत दर्ज कराई पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी।
जानें पूरा मामला
थाना प्रभारी विजयनगर रविंद्र गुर्जर के अनुसार भोपाल के अवधपुरी थाने पर महिला द्वारा अपने इंदौर में रहने वाले जीजा के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया गया था जहां पर भोपाल से जीरो पर मामला दर्ज कर इंदौर भेजा गया। पीड़िता द्वारा पुलिस को बताया गया की 2013 में उसका विवाह भोपाल के रहने वाले एक व्यक्ति से हुआ था। कई वर्षों तक जब पीड़िता को बच्चे ना हुई तो उन्होंने इंदौर में इलाज के लिए कुछ जगह संपर्क किया। इंदौर में पीड़िता की बहन रहती थी इस कारण से उसने इंदौर जाकर बच्चा ना होने का इलाज करने के लिए बहन से बातें की। इंदौर में स्कीम नंबर 73 में रहने वाले जीजा द्वारा भोपाल के रहने वाले पीड़िता से इंदौर में रहते हुए पीड़िता से कई बार उसके सगे जीजा ने दुष्कर्म किया। पीड़िता द्वारा भोपाल पहुंचकर पूरी बातें अपने पति को बताई गई जहां पर अवधपुरी थाने पर प्रकरण दर्ज किया गया भोपाल पुलिस ने जीरो पर कायमिक कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विजयनगर पुलिस को यह प्रकरण भेजा है। पुलिस द्वारा जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की बात की जा रही है।
https://x.com/psamachar1/status/1705143058025594978?s=20
(इनपुट – हेमंत नागले)