अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

पाकिस्तान में इजराइल के विरोध में हिंसक प्रदर्शन, TLP कार्यकर्ताओं की गोलीबारी में KFC कर्मचारी की मौत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में इजराइल विरोधी प्रदर्शनों के बीच हिंसा का दौर जारी है। कट्टरपंथी इस्लामी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को अमेरिकी फास्ट फूड चेन KFC के एक आउटलेट पर हमला कर दिया। इस हमले में एक कर्मचारी की मौत हो गई और रेस्टोरेंट में भारी तोड़फोड़ की गई। घटना पंजाब के शेखपुरा जिले में हुई है।

गोली लगने से कर्मचारी की मौत

पुलिस के अनुसार, यह हमला शेखपुरा शहर में स्थित KFC आउटलेट पर हुआ। TLP कार्यकर्ताओं की एक बड़ी भीड़ ने अचानक धावा बोल दिया। रेस्टोरेंट में घुसकर उन्होंने नारेबाजी की, संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और स्टाफ पर गोलीबारी की। इस दौरान 40 वर्षीय कर्मचारी आसिफ नवाज की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। हमले के समय अन्य कर्मचारी जान बचाकर मौके से भाग निकले।

कई संदिग्ध हिरासत में

स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब तक सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंचे, हमलावर भाग चुके थे। पुलिस ने मौके से सबूत इकट्ठा किए हैं और अब तक तीन दर्जन से ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच जारी है और CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।

क्यों है TLP का KFC पर गुस्सा

TLP और अन्य कट्टरपंथी संगठनों का आरोप है कि KFC इजराइल का समर्थन करता है। हालांकि KFC एक अमेरिकी कंपनी है, लेकिन 2021 में तेल अवीव स्थित एक मार्केटिंग फर्म टिकटुक टेक्नोलॉजीज के अधिग्रहण के बाद इसे इजराइल से जुड़ा माना जाने लगा। इस अधिग्रहण को लेकर मध्य-पूर्व और दक्षिण एशिया के कई मुस्लिम देशों में विरोध प्रदर्शन होते रहे हैं।

ये भी पढ़ें- मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद जुबानी जंग तेज, ममता ने योगी आदित्यनाथ को सबसे बड़ा भोगी कहा, दंगा में भाजपा और BSF की संलिप्तता के आरोप

संबंधित खबरें...

Back to top button