
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस एक बार फिर 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर चर्चा में आ गई हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से FIR दर्ज कर सप्लीमेंट्री चार्जशीट को रद्द करने की मांग करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है।
जैकलीन ने दायर की याचिका
जैकलीन फर्नांडिस की याचिका में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस की ओर से दर्ज मामले में अभिनेत्री को अभियोजन पक्ष के गवाह के रूप में पेश किया गया है। इससे यह पता चलता है कि जो अपराध सुकेश चंद्रशेखर और उसके साथियों ने किया है उसकी जानकारी अभिनेत्री को नहीं थी।
जैकलीन की नहीं थी भागीदारी
आगे याचिका में बताया गया है कि इस बात का कोई संकेत नहीं है कि काले धन को सफेद करने में सुकेश चंद्रशेखर की मदद करने में जैकलीन की किसी भी तरह की भागीदारी थी, इसलिए उन्होंने धन शोधन निवारण अधिनियम 2002 की धारा 3 और 4 के तहत कोई अपराध नहीं किया है और न ही वे किसी तरह के अपराध में शामिल थी। इसलिए अपराध के लिए मुकदमा नहीं चलाया जा सकता।
क्या है पूरा मामला
प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से सुकेश चंद्रशेखर, उसकी पत्नी लीना मारिया पॉल और अन्य छह लोगों के खिलाफ 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चार्जशीट दायर की गई थी। जिसके बाद एक के बाद एक कई नए खुलासे हो रहे हैं। जैकलीन और नोरा समेत इस मामले में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के नाम सामने आ रहे हैं।
दरअसल, सुकेश ने रैनबैक्सी के पूर्व फाउंडर को जेल से बाहर निकालने का झांसा देकर उनके परिवार से 200 करोड़ रुपए की ठगी की है। यह सब उसने जेल में रहते हुए ही किया। कहा जा रहा है कि यह पैसा वह फिल्मी कलाकारों पर लुटा रहा था। दावा है कि इस लालच में चाहत खन्ना, नेहा कपूर और नोरा फतेही ने सुकेश से तिहाड़ जेल में कई बार मुलाकात की थी। ED ने 24 अगस्त को चेन्नई में सुकेश का सी-फेसिंग बंगला सीज कर लिया था। जिसमें बंगले से 82.5 लाख रुपए, 2 किलो सोना और 12 से ज्यादा लग्जरी कारें जब्त की गई थीं।
जैकलीन को मिले थे करोड़ों के गिफ्ट्स
जानकारी के मुताबिक, सुकेश ने जैकलीन को 10 करोड़ रुपए के कीमती गिफ्ट्स दिए थे। ऐसा भी बताया गया है कि सुकेश ने जैकलीन के फैमिली मेंबर्स को भी महंगे तोहफे दिए थे। परिवार को दिए गए तोहफों में कार, महंगे सामान के अलावा 1.32 करोड़ और 15 लाख के फंड्स भी शामिल थे। पहले ऐसा बताया गया था कि ठग सुकेश ने दिल्ली की जेल में बंद रहते हुए एक महिला से 215 करोड़ रुपए ठगे थे। इसके बाद सुकेश ने जैकलीन को उन्हीं जबरन वसूली के पैसों से करोड़ों के महंगे तोहफे दिए थे। गिफ्ट्स में डायमंड, जूलरी, 52 लाख का घोड़ा समेत कई दूसरे महंगे तोहफे भी शामिल थे। बताया गया था कि सुकेश ने ये सारा पैसा लोगों को ठग कर कमाया था।
ये भी पढ़ें- Money Laundering Case : दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने जैकलीन फर्नांडिस को दी दुबई जाने की इजाजत
ये भी पढ़ें- Tanuja Hospitalised : मशहूर एक्ट्रेस तनुजा की बिगड़ी तबीयत, ICU में एडमिट; जानें हेल्थ अपडेट
One Comment