
भोपाल। राजधानी के भोपाल रेलवे स्टेशन की वर्ल्ड क्लास बिल्डिंग को यात्रियों के लिए खोल दिया गया है। रविवार को रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने उद्घाटन किया। नई बिल्डिंग में सांची की झलक भी दिखेगी। उद्धाटन समारोह में पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता भी मौजूद रहे।
किड्स जोन, रेस्टोरेंट मौजूद
प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर 17 करोड़ रुपए की लागत से बनी नई बिल्डिंग में गेमिंग जोन, वीआईपी वेटिंग रूम, फीडिंग रूम, रेस्टोरेंट और फ्लश रैंप एस्केलेटर हैं। नई बिल्डिंग में कई सारी कमर्शियल एक्टिविटीज होंगी। इसमें मुख्य रूप से बच्चों के लिए एक किड्स जोन भी तैयार किया गया है। यहां बच्चों के खेलने के लिए कई तरह के खिलौने मौजूद हैं। यहां बच्चे एंजॉय कर सकते हैं।

ऐतिहासिक विरासतों की दिखेगी झलक
यात्रियों को रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग में ऐतिहासिक विरासतों का दीदार होगा। गेट से प्रवेश करते ही महाकाल, सांची स्तूप की झलक, टाइगर, राजा भोज की आकर्षक पेंटिंग बनाई गई है। फ्री वेटिंग एरिया और पेड वेटिंग लाउंज के साथ ही फर्स्ट फ्लोर को फुट ओवरब्रिज से जोड़ा गया है।
#भोपाल: रेलवे स्टेशन की नई #बिल्डिंग का #लोकार्पण, सांची की झलक भी दिखेगी नई बिल्डिंग में, कई से लैस है नया #स्टेशन_भवन, लिफ्ट और #एलिवेटर के साथ मिलेंगी कई आधुनिंक #यात्री_सुविधाएं, देखें PHOTO #Newbuilding #Bhopalrailwaystation @VishvasSarang @SadhviPragya_MP pic.twitter.com/Fk2gSWwGsh
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 7, 2023
ये सुविधाएं मिलेंगी
रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग में बेबी फीडिंग रूम, ओपन एयर मल्टी कुशियन रेस्टोरेंट, पॉड होटल, फूड प्लाजा, किड जोन एवं कमर्शियल स्पेस की सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। लिफ्ट और रैंप एस्केलेटर के साथ मिलेगी कई आधुनिक सुविधाएं।
दिव्यांग और महिलाओं के लिए बने काउंटर
रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग के नीचे की तरफ 6 काउंटर बनाए गए हैं। जिसमें एक काउंटर दिव्यांग और महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। इसके अलावा बेबी फीडिंग रूम की भी व्यवस्था की गई। इसके साथ ही सीधे बिल्डिंग गेट तक गाड़ी जा सकेगी।