मध्य प्रदेश

‘कॉलर वाली बाघिन’ का निधन, 29 शावकों को दिया था जन्म; CM शिवराज ने जताया दुख

मध्यप्रदेश को टाइगर स्टेट का पदक दिलाने में अहम योगदान देने वाली ‘कॉलर वाली बाघिन’ का निधन हो गया है। 17 साल की ये बाघिन तीन-चार दिनों से बीमार चल रही थी। बाघिन ने शनिवार को पेंच टाइगर रिजर्व में अंतिम सांस ली। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ट्वीट कर दुख जताया।

कब हुआ था जन्म ?

जानकारी के मुताबिक, सितंबर 2005 में जन्मी यह बाघिन 8 बार में 29 शावकों को जन्म दे चुकी थी। उसके नाम पर एक साथ पांच बच्चों को जन्म देने का भी रिकार्ड दर्ज है। बता दें कि बाघिन ने सबसे ज्यादा बच्चे देने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है।

देहरादून में मिला था नाम!

पेंच टाइगर रिजर्व में ‘कॉलर वाली बाघिन’ को 11 मार्च 2008 को बेहोश कर देहरादून के विशेषज्ञों ने रेडियो कॉलर पहनाया था। इसके बाद से पर्यटकों के बीच वे कॉलर वाली के नाम से प्रसिद्ध हो गई। बता दें कि उसकी मां को टी-7 बाघिन (बड़ी मादा) और पिता को चार्जर के नाम से जाना जाता था।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button