इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

SGSITS में 1000 स्टूडेंट्स लगातार 30 घंटे तक बनाएंगे 92 पेंटिंग्स

इंदौर में प्रतिबिंब क्लब का आयोजन, करेंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड का दावा

इंदौर। पिछले 2 सालों में दो वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुका एसजीएसआईटीएस का प्रतिबिंब क्लब इस साल भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है। इसके लिए लगातार 30 घंटे करीब 1000 स्टूडेंट 92 पेंटिंग बनाएंगे। इसकी शुरुआत शनिवार को एसजीएसआईटीएस की सेंट्रल लाइब्रेरी रोड पर गई। इसमें 94 स्टाल बनाए गए है। एक टीम में 5 से 7 कलाकार है । रविवार तक लगातार पेंटिंग बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड का दावा किया जाएगा।

कला और फोटोग्राफी क्लब प्रतिबिंब इस साल स्ट्रीट स्कैप : द टिंट एवेन्यू नाम से ये कला उत्सव आयोजित कर रहा है। पेंटिंग के अलावा यहां छात्रों ने वेस्ट से बेस्ट बनाकर कई कलाकृतियां भी लगाई हैं, जो आकर्षित कर रही हैं। इसके अलावा यहां संगीत जैसे कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button