इंदौरमध्य प्रदेश
ट्रेंडिंग

ऑटो वाला बना जीवनदाता… चंद कदम दूर थी ट्रेन, पटरी पर जान देने खड़ी लड़की को पलक झपकते ही खींच लिया

लड़की के रोने और फोन पर बात करके रेलवे ट्रैक पर जाने से ड्राइवर अलर्ट हुआ, तुरंत बचा लिया

बैतूल। नगर के औद्योगिक इलाके से सोमवार दोपहर एक दिलदहला देने वाला वीडियो सामने आया। इसमें एक लड़की रेलवे फाटक के करीब खड़ी है। साथ में रो रही है। कुछ ही दूरी पर एक ऑटो खड़ा है। जैसे ही ट्रेन के हॉर्न की आवाज सुनाई देती है और करीब आते दिखती है तो लड़की तेजी से फाटक के नीचे निकलकर रेलवे ट्रैक पर खड़ी हो जाती है। ऑटो चालक समझ जाता है कि लड़की सुसाइड करने जा रही है। वह चंद सेकेंड में लड़की तक पहुंचता है और उसे पकड़कर खींच लेता है। दो सेकेंड बाद ही ट्रेन के गुजर जाने की आवाज आती है। इस घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

मामला कोसमी में स्थित रेलवे गेट का है। ऑटो चालक मोहसिन शाह ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 11.15 बजे वह सवारियां लेकर पॉलीटेक्निक कॉलेज की तरफ जा रहा था। भोपाल की ओर से ट्रेन आने के कारण रेलवे फाटक बंद था। इसलिए खड़ा हो गया। पास में ही एक लड़की खड़ी थी। वो मुंह पर स्कार्फ लपेटे थी और रो रही थी। ऐसे में थोड़ा अजीब लगा। एक युवक वीडियो बना रहा था। इस बीच, ट्रेन का हॉर्न सुनाई दिया तो उसने मोबाइल पर किसी से बात की और तुरंत ही गेट में लगे लोहे के पोल के नीचे से पटरी पर जाकर खड़ी हो गई। यह देखकर माजरा समझ में आ गया।

ये होता है प्यार… मां की याद में बेटों ने घर के बाहर बनवा दिया मंदिर, पति भी करते हैं पूजा

महिलाओं ने लड़की से परेशान पूछी, लेकिन कुछ नहीं बताया

मोहसिन का कहना था कि वह तुरंत ही ऑटो से उतरा और दौड़कर गेट के नीचे से रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। यहां उसने लड़की का हाथ पकड़कर ट्रैक से अलग करने की कोशिश की। लेकिन, वह जोर-जोर से रोने लगी और हट नहीं रही थी। ऐसे में उसे बलपूर्वक पटरी से हटाना पड़ा। दो सेकेंड बाद ही धड़धड़ाते हुए ट्रेन वहां से गुजर गई। लड़की को ऑटो के पास लेकर आए। उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी। लगातार रोये जा रही थी। अन्य महिलाओं ने उसकी परेशानी पूछी, लेकिन वह किसी को कुछ नहीं बता रही थी।

ऑटो चालक को किया जाएगा सम्मानित

घटना के बाद रेलवे गेट पर तैनात गार्ड ने लड़की से परिजन के संबंध में जानकारी ली और उन्हें मौके पर बुलाया। बाद में परिजन उसे अपने साथ लेकर चले गए। फिलहाल, मोहसिन को ऑटो एंबुलेंस योजना का संचालन करने वाली बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति ने जीवन रक्षक सम्मान से सम्मानित करने की घोषणा की है।

पर्स चुराने वाला प्रेमी और उसकी प्रेमिका हैदराबाद में मिले, शाजापुर लाते वक्त ओवैसी की पार्टी ने विरोध किया

संबंधित खबरें...

Back to top button