
हुबली। कर्नाटक के हुबली में शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा। बेंगलुरु-पुणे हाईवे पर दो कारों को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि, दो लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
दोनों कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त
जानकारी के मुताबिक, बेलिगट्टी चौराहे पर हादसा हुआ है। मृतकों में से तीन हासन जिले से और एक व्यक्ति बेंगलुरु का निवासी था। हादसा इतना भीषण था कि दोनों कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने गाड़ी से घायलों को बाहर निकाला। हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
हादसे के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस ने घायलों और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- गुना में सड़क हादसा : बेकाबू होकर बस सड़क से उतरकर खेत में पलटी, 13 यात्री घायल
2 Comments