ताजा खबरराष्ट्रीय

कोरोना में नौकरी जाने पर महिला इंजीनियर बन गई Laptop चोर, नोएडा की युवती बेंगलुरु से गिरफ्तार, 10 लाख से ज्यादा कीमत के 24 लैपटॉप बरामद

बेंगलुरु। कर्नाटक के बेंगलुरु से चोरी का अनोखा मामला सामने आया है, जिसका खुलासा करते हुए पुलिस भी हैरान रह गई। कर्नाटक के बेंगलुरु में पुलिस ने नोएडा की लैपटॉप चोर को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि युवती ने कई लोगों के लैपटॉप और गैजेट्स चुराए हैं। पुलिस ने उसके पास से 10 से 15 लाख के 24 लैपटॉप बरामद किए हैं।

नोएडा की जस्सी ऐसे बनी ‘लैपटॉप चोर’

आरोपी युवती का नाम जस्सी अग्रवाल (26) है। वह बी-टेक ग्रेजुएट है। उसने पुलिस को बताया कि वो कुछ साल पहले नौकरी के सिलसिले में बेंगलुरु आई थी, लेकिन साल 2020 में में लॉकडाउन लगा तो उसकी नौकरी चली गई। नौकरी जाने के बाद कुछ दिन तो उसने अपनी सेविंग्स से निकाल लिए। लेकिन, जब पैसे खत्म हो गए तो उसने पहली बार लैपटॉप चोरी किया और उसे ब्लैक में बेच दिया।

ऐसे देती थी वारदात को अंजाम

चोरी करने के लिए जस्सी गुपचुप तरीके से पीजी और हॉस्टलों के खाली कमरों में घुस जाती और चार्जिंग के लिए रखे लैपटॉप चोरी कर लेती थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवती लड़कियों का चाय-नाश्ते के लिए जाने का इंतजार करती थी और जब लड़कियां अपने कमरे से चली जाती थीं, तो वो मौका पाकर उनके लैपटॉप और अन्य सामान चोरी कर लेती थी। फिर वो चोरी किए गए सामान को चोर बाजार में बेच देती थी और नोएडा वापस लौट जाती। जिससे उसके पर शक नहीं हो। फिर जब वो दोबारा बेंगलुरु लौटती, तो दूसरे पीजी किराये पर ले लेती और वहां भी चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाती।

एंट्री ली खाली हाथ… बाहर निकली लैपटॉप के साथ

इस मामले में 26 मार्च को बेंगलुरु की एक लड़की ने थाने में मामला दर्ज करवाया। उसका भी लैपटॉप चोरी हुआ था। पुलिस ने जांच शुरू की और पीजी के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें एक युवती उन्हें नजर आई। युवती ने पीजी में एंट्री तो खाली हाथ ली थी। लेकिन, जब वो वहां से निकली तो उसके हाथ में लैपटॉप था। पुलिस ने फिर युवती के बारे में पता लगाना शुरू किया और जस्सी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस ने कुल 24 लैपटॉप बरामद किए। जिनकी कीमत 10 से 15 लाख से भी ज्यादा है।

ये भी पढ़ें-मोतिहारी में पत्नी और 3 बेटियों की हत्या : नशा देकर काटे गले, पहले भी एक बच्ची को मार चुका है आरोपी; पुलिस कर रही तलाश

संबंधित खबरें...

Back to top button