
इंदौर। शहर के चंदननगर थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व मुर्गा-मुर्गी घर में घुस जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। पुलिस द्वारा दोनों ही पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज किया था। वहीं बुधवार को एक पक्ष द्वारा दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया गया। घर से निकले एक पक्ष के युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। चाकू लगने एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद पुलिस द्वारा घायल को अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया। फिलहाल, उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
कारखाने जाते समय किया हमला
पीड़ित के भाई मोहम्मद अमन ने बताया कि 2 दिन पूर्व इलाके में जावेद खान के घर में उनका लाल मुर्गा घुस गया था। मुर्गे को लेकर दोनों ही पक्ष आपने-सामने हो गए थे और डंडे-लाठियां चलने के बाद पुलिस द्वारा दोनों पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। बुधवार को कारखाने जाते समय मोहम्मद अमन और इमरान पर इलाके के रहने वाले जावेद और उसके अन्य दो साथियों द्वारा चाकू से हमला किया गया। घायल को MY रेफर किया गया है।
#इंदौर : जानलेवा हमले तक पहुंचा मुर्गा-मुर्गी का #विवाद… कारखाने जाते समय #युवक को #चाकू मारकर किया #घायल, आरोपी #फरार। देखें VIDEO || #IndorePolice #attack #youngman #injured #PeoplesUpdate pic.twitter.com/Rb9XMrEWJ3
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 13, 2023
क्या है मामला ?
दरअसल, चंदननगर थाना क्षेत्र के खजरा पार्क कॉलोनी में रहने वाले अनवर पिता आलम खान द्वारा थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि पड़ोस के रहने वाले जावेद खान द्वारा फरियादी अनवर के लाल मुर्गे के घर में घुसने के कारण उसे भी मार दिया गया था। इस पर दोनों ही पक्ष में मुर्गा घर में घुसने को लेकर ही विवाद बताए जा रहा। वहीं पुलिस द्वारा दोनों ही पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया था।
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- VIDEO : साहब, मेरी मुर्गी को मार डाला…! घर में घुसा मुर्गा तो पड़ोसियों में चले लाठी-डंडे, थाने पहुंचा मामला