
भोपाल। मध्य प्रदेश में अधिकारियों के तबादले का दौरा जारी है। इसी क्रम में तबादलों के साथ IPS को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। गृह विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। विभाग के आदेश के अनुसार, पुलिस अधीक्षक, खरगोन का चार्ज IPS रोहित काशवानी को सौंपा गया है।
IPS काशवानी को सौंपी खरगोन की जिम्मेदारी
बता दें कि पिछले दिनों खरगोन में हुई घटना में आईपीएस सिद्धार्थ चौधरी घायल हो गए थे। इसके बाद वे छुट्टी पर चले गए। जिसके चलते खरगोन की जिम्मेदारी फिलहाल आईपीएस रोहित काशवानी को सौंपी गई है। आदेश के मुताबिक, उन्हें सेनानी 34 वीं वाहिनी विसबल धार के साथ अस्थाई रूप से खरगोन जिले का पुलिस अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। यह आदेश सिद्धार्थ चौधरी, भारतीय पुलिस सेवा, पुलिस अधीक्षक, जिला खरगोन के अवकाश से वापस आने तक प्रवास रहेगा।
SDOP मिश्रा को भोपाल बुलाया
गृह विभाग द्वारा नीरी 15, प्रकाश मिश्रा, एसडीओपी, नसरुल्लागंज जिला सीहोर को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण देते हुए अस्थाई रूप से उप पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल पर पदस्थ किया गया है। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं।