धर्म

किराये के घर में शिफ्ट होने से पहले वास्तु शास्त्र के इन नियमों की कर लें जांच

उज्जैन। शहरी जीवन में किराये के मकान जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं। लेकिन इन मकानों में वास्तु दोष है तो कोई बदलाव नहीं किया जा सकता। अगर घर वास्तु के नियमों के अनुसार बना है तो कोई दिक्कत नहीं होती लेकिन ऐसा नहीं है तो परेशानी हो सकती है।

आइए जानें कुछ नियम जिनसे हम घर को जांच सकते हैं कि वो ठीक है कि नहीं….

  • साफ सुथरी और हवादार संपत्ति घर में ऊर्जा के प्रवाह को बढ़ाती है।
  • घर के लिए सकारात्मक ऊर्जा से भरा शांत स्थान खोजें।
  • घर का आकार स्क्वेयर (चौकोर) या रैक्टैंगुलर (आयताकार) हो तो अच्छा है।
  • दक्षिण-पूर्व और दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण की एंट्री वाले घरों को किराए पर लेने से बचें।
  • घर का किचन दक्षिणपूर्व या उत्तर पश्चिम में होनी चाहिए।
  • घर अगर कई फ्लोर का हो तो उसमें उत्तर-पूर्व में सीढ़ियां होना ठीक नहीं है।
  • घर में मास्टर बेडरूम दक्षिण पश्चिम में हो तो अच्छा होगा।
  • उत्तरपूर्व में शू रैक , टॉयलेट या किचन नहीं होना चाहिए।
  • दक्षिण-पश्चिम दिशा की बालकनी अच्छी नहीं मानी जाती ।

संबंधित खबरें...

Back to top button