
भोपाल। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव संबंधी अधिसूचना शुक्रवार को जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र दाखिले की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार नामांकन फार्म भरने का कार्य 21 जून तक चलेगा। इनकी जांच 24 जून को होगी। इसके बाद 26 जून नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित है। मतदान 10 जुलाई को होने के बाद मतगणना 13 जुलाई को होगी।
पहले दिन किसी भी अभ्यर्थी ने नहीं भरा फार्म
मध्य प्रदेश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि 123-अमरवाड़ा, छिंदवाड़ा में विधानसभा उपचुनाव के लिए 14 जून से नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। आज यानी 14 जून को किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया है।
10 जून से क्षेत्र में आचार संहिता लागू
निर्वाचन आयोग ने अमरवाड़ा विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए 10 जून को कार्यक्रम जारी किया था और इसी के साथ अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। लोकसभा चुनाव के पहले अमरवाड़ा से निर्वाचित कांग्रेस विधायक कमलेश शाह ने पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया था। उन्होंने विधायक पद से त्यागपत्र भी दे दिया था। इसी वजह से अमरवाड़ा सीट पर उपचुनाव की नौबत आई है।
भाजपा ने घोषित किया अपना प्रत्याशी
इस बीच भाजपा ने गुरुवार देर रात कमलेश शाह को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। इसी दौरान शाह ने भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भेंट की। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और अन्य पार्टी नेता भी मौजूद थे। कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी घोषित करने के लिए भी कवायद प्रारंभ हो गई है। छिंदवाड़ा में चार दशकों तक कांग्रेस का राज रहा है, लेकिन हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ को पराजित कर यह सीट कांग्रेस से छीन ली। अब भाजपा का प्रयास अमरवाड़ा सीट भी कांग्रेस से छीनने का है।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस से लाए कमलेश शाह को ही उम्मीदवारी सौंपी