
BCCI में प्रमुख पदों के लिए चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस दौरान अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद के लिए चुनाव होंगे। आज और कल इन पदों के लिए नामांकन होगा। अध्यक्ष पद के लिए पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी का नाम सबसे आगे हैं।
12 अक्टूबर है नामांकन की आखिरी तारीख
BCCI के सभी पोस्ट के लिए उम्मीदवार 11 या 12 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। इसके बाद 13 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 14 तारीख तक नामांकन वापस लिया जा सकता है। अधिक दावेदार होने पर 18 अक्टूबर को मतदान होगा।
बोर्ड के 5 पदों के लिए चुनाव हो रहे हैं। इनमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष शामिल हैं।
#Roger_Binny होंगे #BCCI के नए अध्यक्ष। #राजीव_शुक्ला बने रहेंगे BCCI के उपाध्यक्ष । #जय_शाह बने रहेंगे BCCI के सचिव और #Debojit_Saikia बनेंगे joint Secretary @BCCI #PeoplesUpdate pic.twitter.com/pF6TtJYaWL
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 11, 2022
अध्यक्ष बनने की दौड़ में नहीं हैं अमित शाह के बेटे
1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे रोजर बिन्नी का अध्यक्ष बनना लगभग तय है। बिन्नी कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन के मौजूदा प्रेसिडेंट हैं। उनके बेटे स्टुअर्ट बिन्नी भी टीम इंडिया के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वर्तमान BCCI सचिव जय शाह अध्यक्ष बनने की दौड़ में नहीं हैं, लेकिन वे फिर से उसी पद यानी सचिव के लिए चुनाव लड़ेंगे। वहीं वर्तमान कोषाध्यक्ष अरुण धूमल अब नए रोल में नजर आएंगे। वे IPL चेयरमैन पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं। दिल्ली एसोसिएशन के रोहन जेटली को बोर्ड या IPL में बड़ी भूमिका मिल सकती है।
रोजर बिन्नी का इंटरनेशनल रिकॉर्ड
रोजर बिन्नी ने 1979-87 के दौरान भारत के लिए 27 टेस्ट और 72 वनडे इंटरनेशनल मैचों में भाग लिया। उन्होंने साल 1979 में पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट के जरिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। बिन्नी ने टेस्ट करियर में 3.63 के औसत से 47 विकेट लिए। वहीं वनडे इंटरनेशनल में उनके नाम पर 29.35 के एवरेज से 77 विकेट दर्ज हैं।