
इंदौर। विजय नगर थाना क्षेत्र के सतगुरु परिणय बिल्डिंग में बने ड्रिंक एक्सचेंज क्लब के फ्लोर मैनेजर पर हमला किया गया है। नशे में धुत्त एक युवक ने मैनेजर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक को हिरासत में ले लिया है। युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उससे पूछताछ की जा रही है।
क्या है पूरा मामला
घटना ड्रिंक्स एक्सचेंज क्लब की बताई जा रही है। पब संचालक भावेश मंगलानी ने बताया की मंगलवार देर रात करीब 11:30 बजे क्लब बंद होने पर सभी को परिसर से बाउंसर हटा रहे थे। तभी नशे में धुत्त युवक बिल्डिंग में पहुंचा और यहां फोन पर बात कर रहे फ्लोर मैनेजर कुणाल परमार पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। कुणाल पर हमला देख स्टाफ बिच-बचाव करने पहुंचा। जिसकी वजह से नशेड़ी युवक गिर गया और उसके सिर पर गमले की चोट लग गई। पुलिस ने परमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
#इंदौर : सतगुरु परिणय बिल्डिंग में बने ड्रिंक एक्सचेंज क्लब के फ्लोर मैनेजर पर नशे में धुत्त युवक ने किया लोहे की रॉड से हमला। #सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना, #पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार। देखें #VIDEO #Drunken @CP_INDORE @comindore @MPPoliceDeptt#Indore #MPNews… pic.twitter.com/uIQm5Er2SR
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 6, 2023
(इनपुट- हेमंत नागले)