
बरेली। 19 अप्रैल को ग्राम सिनवाह-सिलवाह के बीच एक युवक का खून से लथपथ शव मिला था, जिसकी शिनाख्त रिमसिली निवासी विजय धानक के रूप में हुई थी। बरेली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जिसके बाद, युवक की हत्या मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपी पर 10 हजार का इनाम था घोषित
दरअसल, जब आरोपी का सुराग नहीं लगा तो एसपी ने मामले को संज्ञान में लिया और आरोपी का पता लगाने के लिए उस पर 10 हजार का इनाम घोषित कर दिया। इसके बाद, रायसेन एसपी विकास कुमार शाहवाल के निर्देशन में SDOP बरेली सुरेश दामले और थाना प्रभारी बरेली विजय त्रिपाठी ने एक टीम गठित कर पुनः आरोपी की खोज और अनुसंधान शुरू किया। पुलिस की लगातार कोशिश रंग लाई और आखिरकार आरोपी का पता कर ही लिया।
रुपयों के लेनदेन का मामला
जानकारी के मुताबिक, रिमसिली निवासी विजय धानक पिता जमुना प्रसाद ने मेहरागांव निवासी अरविंद राजपूत (37 वर्ष) से 25000 रुपए उधार लिए थे। 18 अप्रैल को रात करीब 10 बजे विजय ने आरोपी अरविंद से अपनी भतीजी की शादी में सिनवाह गांव छोड़ने का बोला। जब विजय बाइक पर बैठकर जा रहा था, तब आरोपी अरविंद ने अपने रुपए वापस मांगने की बात कही तो विजय ने पीछे से अरविंद की शर्ट की कॉलर पकड़ कर 2-3 थप्पड़ मार दिए। बस यही बात अरविंद को नागवार गुजरी और अरविंद ने बाइक रोककर पास ही पड़े डंडे से विजय पर हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। हालांकि, तुरंत उसे अपनी गलती का एहसास हुआ और वह उसे बाइक पर बैठाकर इलाज के लिए बरेली लाने लगा। लेकिन, बीच रास्ते में ही विजय बेहोश होने लगा तब अरविंद ने डरकर पास ही के खेत की मेढ़ से एक खोड़ा निकाल कर मृतक के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। जिससे उसका मुंह भी क्षत-विक्षत हो गया और विजय की मौत हो गई। उसके बाद अरविंद लाश को वहीं छोड़कर गायब हो गया।
घटना में इस्तेमाल हुए सामान को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। साथ ही आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया है। बरेली थाना पुलिस की इस सफलता पर रायसेन एसपी ने जांच में जुटी टीम को नकद इनाम देने की घोषणा की है।
ये भी पढ़ें – बरेली में बड़ा हादसा : डिवाइडर तोड़ डंपर से टकराई बारातियों की कार, 8 लोगों की जिंदा जलकर मौत