खेल

राहुल द्रविड़ बने टीम इंडिया के नए हेड कोच, क्रिकेट सलाहकार समिति ने सर्वसम्मति से लिया फैसला

पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया है। टी-20 वर्ल्ड कप के साथ वर्तमान कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म हो रहा है और उनकी जगह द्रविड़ लेंगे। द्रविड़ वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज से टीम की कमान संभालेंगे।

क्रिकेट सलाहकार समिति का फैसला

बीसीसीआई के मुताबिक द्रविड़ के आवेदन करने के बाद सलाहकारों की समिति ने इसपर त्वरित फैसला लिया। बीसीसीआई ने कहा, ‘‘क्रिकेट सलाहकार समिति ने बुधवार को सर्वसम्मति से राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया (सीनियर पुरुष टीम) का मुख्य कोच नियुक्त किया है। इस समिति में सुलक्षणा नायक और आर पी सिंह शामिल हैं। पूर्व भारतीय कप्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज से इस पद की जिम्मेदारी संभालेंगे।

मेरे लिए बहुत सम्मान की बात : द्रविड़

बीसीसीआई ने 26 अक्टूबर को टीम इंडिया के हेड कोच के पद के लिए आवेदन मांगे थे, जिसके बाद कई आवेदनों में से प्रमुख राहुल द्रविड़ का आवेदन था। द्रविड़ ने हेड कोच बनने के बाद कहा, ‘‘भारतीय क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया जाना बहुत सम्मान की बात है और मैं इस जिम्मेदारी के जकए तैयार हूं। शास्त्री के मार्गदर्शन में टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और मैं उम्मीद करता हूं कि टीम के साथ काम करते हुए मैं इसे आगे ले जाऊंगा। ’’

खेल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button