
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मढ़ई में जंगल के राजा के दीदार आम हो गए हैं। बाघ को देखना निश्चित रूप से पर्यटकों को रोमांचित और आश्चर्यचकित करता है, लेकिन कभी-कभी गश्त करने वाली टीमों और वन सुरक्षा कर्मियों को कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें बाघ जंगल में चहलकदमी करते देखा जा सकता है। वहीं दूसरी ओर बाघ की दहाड़ सुनकर चौकीदार सीधे पेड़ पर जा चढ़ा।
हाल ही में गश्ती दल के एक चौकीदार को भी ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ा लेकिन उसने धैर्य रखा और चुपचाप सांस रोककर बाघ की हरकतों को शूट करता रहा। बाघ के गुर्राने की आवाज सुनकर चौकीदार सीधा पेड़ पर जा चढ़ा। बाघ के चले जाने तक चौकीदार की सांसें अटकी रहीं। वायरल हो रहे वीडियो में यह पूरा दृश्य देखा जा सकता है। ऐसी घातक स्थिति में यदि धैर्य, साहस और बुद्धि से काम नहीं लिया गया तो मृत्यु निश्चित है।
(इनपुट – नीलम तिवारी, सोहागपुर)