अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

पैरों में जंजीर, हाथों में हथकड़ी… अमेरिका से भारतीयों को कुछ यूं किया गया डिपोर्ट, सामने आया वीडियो

नई दिल्ली। अमेरिका से 104 भारतीयों के डिपोर्ट कर भारत भेजे जाने का मामला तूल पकड़ चुका है। इस मुद्दे को लेकर देशभर में बहस छिड़ गई है, वहीं विपक्षी दलों ने संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। अमेरिकी बॉर्डर पैट्रोल (यूएसबीपी) ने इस डिपोर्टेशन का एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें दिखाया गया है कि भारतीयों को अमेरिकी मिलिट्री प्लेन से भारत भेजा गया। इस बीच, भारत सरकार की चुप्पी पर सवाल उठ रहे हैं।

‘अवैध रूप से घुसोगे, तो अंजाम भुगतना होगा’

अमेरिकी बॉर्डर पैट्रोल (यूएसबीपी) के अध्यक्ष माइकल डब्ल्यू बैंक्स ने सोशल मीडिया पर इस डिपोर्टेशन का वीडियो पोस्ट किया और लिखा, “यूएसबीपी और हमारे सहयोगियों ने अवैध प्रवासियों को सफलतापूर्वक भारत भेज दिया है। यह अमेरिका से अब तक की सबसे लंबी डिपोर्टेशन फ्लाइट थी। अगर आप अवैध रूप से हमारी सीमा पार करेंगे, तो आपको इसका अंजाम भुगतना होगा।”

बैंक्स के इस बयान के बाद मामला और गरमा गया है। विपक्षी दलों ने इसे भारतीय नागरिकों के प्रति अमानवीय व्यवहार करार दिया है और सरकार से अमेरिका के खिलाफ सख्त रुख अपनाने की मांग की है।

104 भारतीयों को अमेरिका से निकाला गया

डिपोर्ट किए गए भारतीयों की संख्या 104 बताई जा रही है। इनमें सबसे अधिक संख्या पंजाब और हरियाणा के प्रवासियों की है। इसमें पंजाब के 31, हरियाणा के 30, गुजरात के 27, उत्तर प्रदेश के 3, महाराष्ट्र के 4, चंडीगढ़ के 2 लोग शामिल हैं।

कहा जा रहा है कि इन लोगों ने अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश किया था, जिसके कारण उन्हें डिपोर्ट किया गया। अमेरिकी सरकार ने इनके डिपोर्टेशन का पूरा खर्च खुद उठाया है।

अमेरिकी दूतावास ने भी दी चेतावनी

अमेरिकी दूतावास ने भी इस मामले पर आधिकारिक बयान जारी किया है। बयान में कहा गया, “अगर आप गैरकानूनी रूप से अमेरिका की सीमा पार करेंगे, तो आपको वापस भेजा जाएगा। इमिग्रेशन कानूनों को सख्त करना अमेरिका की सुरक्षा और हमारे नागरिकों के हित में जरूरी है। हमारी नीति स्पष्ट है – हम हरसंभव तरीके से इमिग्रेशन कानूनों को लागू करेंगे।”

ये भी पढ़ें- इंदौर: सब इंस्पेक्टर से मारपीट को लेकर दो आरोपी गिरफ्तार, जेल विभाग में पदस्थ कर्मचारी भी शामिल, दो अब भी फरार

संबंधित खबरें...

Back to top button