ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

कल MP को मिलेंगी ये नई सौगातें, रेल विकासकार्यों की होगी शुरुआत, PM मोदी करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण

भोपाल/जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रदेश के रेलवे स्टेशनों पर रेल सुविधाओं की सौगत देने जा रहे हैं। मंगलवार को वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश भर में भारतीय रेल की 85 हज़ार करोड़ से अधिक के रेल प्रोजेक्ट्स की सौगात देश वासियों को देने जा रहे हैं l भोपाल रेल मंडल के साथ जबलपुर रेल मंडल के भी कई स्टेशनों को मंगलवार को पीएम द्वारा कई सौगातें दी जाएंगी।

ये सुविधाएं आएंगी MP के खाते में

1. भोपाल रेल डिवीजन के अंतर्गत 305 स्टेशनों पर 72 लाख 50 हजार रूपए की लागत से तैयार कुल 11 स्टॉल्स का लोकार्पण, इसके तहत बीना स्टेशन पर 1, भोपाल स्टेशन पर 3, रानी कमलापति स्टेशन पर 3, नर्मदापुरम स्टेशन पर 2 और इटारसी स्टेशन पर 2 स्टॉल्सखोले जाएंगे, यहां वन स्टेशन वन प्रोडक्ट के तहत लोकल उत्पाद बिक्री के लिए मिलेंगे।

2. बीना स्टेशन पर 12 लाख 50 हजार रूपए की लागत से तैयार प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का लोकार्पण

3. बुदनी माल गोदाम का लोकार्पण, लगभग 1 करोड़ रूपए की लागत से तैयार इस माल गोदाम पर स्थानीय व्यापारी, जनता एवं सरकारी विभागों की सुविधा के लिए रेलवे रैक से अनाज बुकिंग एवं लदान की सुविधा मिलेगी,

4.रामगंज मंडी-भोपाल नई रेल लाइन के अंतर्गत निशातपुरा डी केबिन से संत हिरदाराम नगर तक के 9.86 किमी लंबे नए रेल ट्रेक का लोकार्पण, जिसकी लागत लगभग 65 करोड़ रूपए है

5.वंदे भारत ट्रेन के मैंटनेंस के लिए नए कोचिंग कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास, जिसकी लागत लगभग 100 करोड़ रूपए होगी, इस कोचिंग कॉम्प्लेक्स में एक साथ 10 वन्दे भारत ट्रेन का मैंटनेंस होगा, इसके बाद एमपी में भोपाल वंदे भारत ट्रेन का प्रमुख मैंटनेंस सेंटर बन जाएगा

6. जबलपुर के मदन महल स्टेशन पर जन औषधि केंद्र का लोकार्पण

7. जबलपुर मंडल के जबलपुर, सतना, रीवा स्टेशनों पर रेल कोच रेस्टोरेंट की शुरुआत, सतना स्टेशन पर फाउंटेन, वर्टिकल गार्डन व हैरिटेज इंजन की भी नई सौगात, इन रेल कोच रेस्टोरेंट्स में रेलयात्रियों के साथ-साथ शहरवासी भी ट्रेन कोच के भीतर बैठकर लजीज व्यंजनों का उठा सकेंगे लुत्फ

संबंधित खबरें...

Back to top button