
नई दिल्ली। iPhone15 की डिलवरी में देरी होने पर इलेक्ट्रॉनिक शॉप पर ग्राहकों और कर्मचारियों के बीच लात-घूंसे चल गए। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ग्राहकों ने स्टोर स्टाफ को जमकर पीटा। इस दौरान एक स्टाफ के कपड़े भी फट गए। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने ग्राहकों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
मार-मारकर कर्मचारी के फाड़े कपड़े
यह घटना दिल्ली के कमला नगर इलाके के एक मोबाइल शॉप की है। वीडियो में दो लोगों को इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम के दो कर्मचारियों के साथ मारपीट करते देखा जा सकता है। भरी दुकान में ग्राहकों द्वारा एक कर्मचारी को बुरी तरह से पीटते देखा जा सकता है। उसे बचाने के लिए दूसरे कर्मचारी आते हैं तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की की जाती है। आरोपी उसे पीटते हैं और उसकी टीशर्ट तक फाड़ देते हैं, जबकि वह अपने सिर पर हाथ रखकर बचने की कोशिश करता नजर आ रहा है। यहां तक कि महिला कर्मचारी बीच-बचाव की कोशिश करती हैं तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की की जाती है। इसका वीडियो स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
22 सितंबर को होनी थी मोबाइल की डिलीवरी
आरोपी ग्राहकों ने एक मोबाइल बुक किया था, जिसकी डिलीवरी 22 सितंबर को होनी थी। दुकानदार 22 सितंबर को मोबाइल की डिलीवरी नहीं कर पाया। आरोप है कि इस कारण दोनों ने शोरूम के स्टाफ को पीटना शुरू कर दिया। वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 107/151 के तहत निवारक कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
iPhone 15 सीरीज के डिवाइस की कीमत
- भारत में 80 हजार रु. से शुरू
- भारत में आईफोन 15 (128 जीबी) की कीमत 79900 रु.।
- 15 प्लस (128 जीबी) 89900 रु. में।
- 15 प्रो (128 जीबी) 134900 रु. में।
- आईफोन 15 प्रो मैक्स (256 जीबी) 159900 रु. में भारत में मिलेगा।
- डिवाइसेस अन्य स्टोरेज के साथ भी आते हैं, जिनकी कीमत Apple की आधिकारिक साइट पर देखी जा सकती है।
ये भी पढ़ें- टाइटेनियम से बना एप्पल आईफोन 15, वॉच सीरीज 9 लॉन्च