
उमरिया। मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाघ के हमले से मौत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मानपुर परिक्षेत्र में बाघ ने एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया है। मामला उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र का है। लगातार बाघ के हमले से लोगों की मौत हो रही है, हाल ही में बीते दिनों बाघ ने एक व्यक्ति का शिकार किया था।
मृतक की हुई पहचान
प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र बाघों के लिए प्रसिद्ध है। वहीं अब बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व को पर्यटकों के लिए भी खोल दिया गया है। लेकिन अब बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व परिक्षेत्र के बीच में बाघ ने एक व्यक्ति को मौत घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम घाट के निवासी राममिलन चौधरी पिता सेमली चौधरी (उम्र 64 वर्ष) है। मृतक जंगल की तरफ गया हुआ था, तभी रास्ते में बाघ मिला और उसने राममिलन पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। जानकारी मिलते ही मानपुर वन क्षेत्र अधिकारी मुकेश अहिरवार और उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंची। फिलहाल मामले की जांच जारी है। देखें वीडियो…
18 सितंबर को भी बाघ ने एक वृद्ध को बनाया था शिकार
18 सितंबर को टाइगर रिजर्व के पतौर रेंज अतंर्गत आने वाले ग्राम बमेरा में घर से लगी हुई गौशाला में बंधी भैंस पर बाघ ने हमला कर घायल कर दिया और उसे खाने लगा। उसी दौरान मवेशी मालिक 60 वर्षीय कम्मा यादव बाहर निकले तो बाघ ने उनपर हमला कर दिया था। जिसके बाद घर के 8 से 10 लोग बाघ से कम्मा यादव को छुड़ाने के लिए बाहर आ गए। कड़ी मशक्कत के बाद बाघ ने कम्मा यादव को छोड़ा, लेकिन तब तक वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वन परिक्षेत्र अधिकारी अर्पित मृणाल से मिली जानकारी के अनुसार कम्मा यादव के जबड़े को बाघ ने बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त कर दिया था। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने के चलते जबलपुर रेफर कर दिया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।
(इनपुट- गोपाल तिवारी)
ये भी पढ़ें- पतौर रेंज में बाघ का आतंक, हमले में ग्रामीण की मौत : मवेशी का शिकार करने घर में घुसा था टाइगर, 3 दिन में तीसरी घटना