ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Bhopal News : करोंद में हाईटेंशन लाइन से महिला को लगा करंट, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती; कपड़े सुखाते समय हुआ हादसा

भोपाल। करोंद इलाके में स्थित रतन कॉलोनी में रविवार दोपहर एक हादसा हो गया। छत पर कपड़े सुखाने गई महिला अचानक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई, जिससे उसे जोरदार करंट लगा और वह बेहोश होकर गिर गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकलकर्मियों को सूचना दी। महिला को गंभीर अवस्था में पहले एक निजी अस्पताल ले जाया गया, इसके बाद उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती किया गया है।

यह एक महीने में दूसरी बार हाईटेंशन लाइन के कारण दुर्घटना हुई है। इससे गुस्साए लोगों ने हंगामा कर बिजली कंपनी की लापरवाही पर नाराजगी जताई।

कपड़े सुखाने छत पर गई थी महिला

जानकारी के मुताबिक, रतन कॉलोनी में रहने वाली किरण जाटव (40) रविवार दोपहर नहाने के बाद गीले कपड़े सुखाने के लिए छत पर गई थी। कपड़े डालते समय वह पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गई, जिससे उसे करंट का जोरदार झटका लगा। महिला का पति सब्जी का ठेला लगाता है। हादसे के वक्त वह घर पर मौजूद नहीं था। मोहल्ले के लोगों ने तुरंत उसकी मदद की और गंभीर अवस्था में उसे पहले नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद हमीदिया अस्पताल लेकर गए।

एक माह में दूसरी बार हुआ हादसा

रतन कॉलोनी में एक महीने के भीतर यह दूसरी बार हुआ है कि किसी व्यक्ति को हाईटेंशन लाइन से करंट लगा हो। इससे पहले 11 अक्टूबर को दुर्गा पूजा के दौरान एक धार्मिक कार्यक्रम में माइक का वायर ठीक करते समय चार युवक करंट की चपेट में आ गए थे। उनमें से एक युवक पाइप के सहारे माइक का वायर ठीक करने के लिए ऊपर चढ़ा था, जहां वह हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया। उसे बचाने की कोशिश में तीन अन्य युवक भी करंट की चपेट में आ गए थे।

कॉलोनीवासियों में आक्रोश

लगातार हो रही इन घटनाओं से रतन कॉलोनी के लोग गुस्से में हैं। कॉलोनी के निवासियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि कई बार शिकायतें करने के बावजूद हाईटेंशन लाइन को सुरक्षित ढंग से हटाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।

ये भी पढ़ें- Bhopal News : पूर्व डीजीपी के बेटे ने की आत्महत्या, डिप्रेशन में ब्लेड से गला और कलाई काटी

संबंधित खबरें...

Back to top button