
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के अंदर कांग्रेस पीसीसी बदलकर अब केसीसी हो गई है। तो कमलनाथ का जब केसीसी है ‘कमलनाथ कांग्रेस कमेटी’ तो फिर क्या दिक्कत है।
कांग्रेस प्रवक्ता के टेस्ट पर बोले गृह मंत्री
गृह मंत्री ने कहा कि पूरी कांग्रेस की जो स्थिति है, वही प्रवक्ताओं की स्थिति है। लेकिन इतने वरिष्ठ लोग हैं, अब इनका भी टेस्ट हो रहा है। जबकि, कोई कमलनाथ का टेस्ट ले ले तो वह भी फेल हो जाएं। ये स्थिति पूरी कांग्रेस की है, इसलिए सिर्फ प्रवक्ताओं से क्यों जोड़ा जाए।
कमलनाथ के दिल्ली जाने पर कसा तंज
मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के दिल्ली जाने पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ दिल्ली नहीं जाएंगे। सड़क पर बैठने के लिए राहुल बाबा ही ठीक हैं। कमलनाथ की स्थिति अभी ऐसी है नहीं, उनकी उम्र अब प्रदर्शन करने की नहीं है।
गृह मंत्री ने कांग्रेस के प्रदर्शन करने पर कही ये बात
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदर्शन क्यों कर रही है। पूछताछ से परेशान क्यों होना, आप सही हैं तो डर किस बात का है। आप अपनी बात ईडी के सामने रखो और आपको लगता है ईडी सही नहीं है तो आप मीडिया के सामने रखो। ऐसे में देश देख लेगा कि वास्तव में सच क्या है। लेकिन सच सामने आना तो चाहिए।
ये भी पढ़ें- गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- SIT करेगी B.Tech स्टूडेंट की मौत की जांच, रेलवे ट्रैक पर मिला था शव
गृह मंत्री ने आगे कहा कि 5 हजार करोड़ का घोटाला है, कोई छोटा-मोटा घोटाला नहीं है। ये सब जो जांच एजेंसी पर कांग्रेस की दबाव बनाने की कोशिश है, ये ठीक नहीं है। जो सच है वो सामने आना चाहिए पूरा देश जानना चाहता है। जन समस्या को लेकर कांग्रेस कभी नहीं आती, एक परिवार की समस्या को लेकर कांग्रेस सड़क पर जरूर आती है। आपने कभी कांग्रेस के बड़े नेता को बाढ़ और कोरोना जैसे मामलों में बयान देते हुए नहीं देखा होगा, लेकिन सोनिया गांधी को ईडी में बुला लिया तो हाहाकार हो गया। ये परिवारवाद की पार्टी है, इनकी अपनी कोई विचारधारा नहीं है।
‘कांग्रेस अपनी पार्टी को ही नहीं संभाल पा रही है’
कांग्रेस द्वारा ईडी दफ्तर को भाजपा दफ्तर बताने पर गृह मंत्री ने कहा कि ये कांग्रेस की मानसिकता है, जिसके कारण वो रसातल की ओर जा रहे हैं। पूरी कांग्रेस जो अपने आप को बचाती है, छुपाती है। अपनी पार्टी और दल को नहीं संभाल पा रही है। वो भाजपा को देखते रहते हैं अपने दल को संभालो। नहीं तो अगली बारिश में यह दीवार भी ढह जाएगी।
रणवीर सिंह के न्यूड फोटो शूट पर बोले गृह मंत्री
गृह मंत्री ने रणवीर सिंह के न्यूड फोटो शूट पर कहा कि मैं भी इसे आपत्तिजनक मानता हूं। इस तरह के न्यूड फोटो जो शूट कराते हैं मैं गलत मानता हूं। इस तरह के दृश्यों से समाज में मानसिक प्रदूषण फैलता है।