
भोपाल। मुख्यमंत्री निवास पर गुरुवार को मछुआ सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मछुआरों को किट और प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत मोटरसाइकिल की चाबी प्रदान की। सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि मछली बीज और झींगा पालन के लिए राज्य सरकार केवट समाज को 60 प्रतिशत अनुदान देगी। साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड भी दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: CM शिवराज बोले – MP में बिना जमीन के नहीं रहेगा गरीब, सिंगल क्लिक से वितरित की 1700 करोड़ की राशि
मछुआरों को किसान क्रेडिट कार्ड मिलेगा
सीएम शिवराज ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा प्रयास है कि केवट भाइयों की जिंदगी को और बेहतर ढंग से बदल सकें। मछुआ समाज के भाई-बहनों को किसान क्रेडिट कार्ड दिए गए हैं जो रह गए हैं उन्हें भी दिए जाएंगे। इससे 50 हजार तक का लोन बिना ब्याज के आपको दिया जाएगा। जितने तालाब हैं उन तालाबों में मछली पालन का काम केवट समाज करेगा।
ये भी पढ़ें: नेहरू नगर में बर्तन लेकर लोगों को खड़ा देख CM शिवराज ने रुकवाया काफिला, मौके पर निगमायुक्त से मोबाइल पर की बात
मछली पालन के लिए 60% अनुदान देगी सरकार
सीएम ने कहा कि मछली के बीज उत्पादन, झींगा और मछली पालन के लिए 60 प्रतिशत पैसा सरकार देगी। फिर से हमने आवास प्लस की सूची बनाई है, कई लोगों के मकान बन गए हैं। जिनके मकान नहीं बने, उनको पक्का मकान बनाने के लिए पैसा दिया जाएगा। वहीं बुधनी में केवट समाज की धर्मशाला बनाई जाएगी। मेरा बहनों से विशेष रूप से कहना है कि आजीविका मिशन के तहत स्व-सहायता समूह में जरूर शामिल हों। जिससे आपकी आमदनी भी हो और आप आर्थिक रूप से सशक्त भी हो जाएं।
सीएम ने वितरित की 50 बाइकें
सीएम ने कहा कि बरसों से मछली पालन का काम करने वाले केवट भाइयों को आज 50 मोटरसाइकिलें दी जा रही हैं, ताकि उनका आवागमन सुलभ हो सके। कई बार साधन नहीं होने के कारण केवट भाइयों को आवागमन करने में बड़ी परेशानी होती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए केवल भाइयों को मोटरसाइकिल की चाबियां वितरित की जा रही है।
युवाओं को लोने देगी सरकार
सीएम ने कहा कि मेरे युवा बेटे-बेटियों, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना तुम्हारे उद्यमी बनने का सपना साकार करेगी। इसमें 1 लाख से 50 लाख रुपए तक बैंक के माध्यम से लोन प्रदान किया जाएगा, जिसकी गारंटी भी सरकार लेगी। लोन इंटरेस्ट पर सब्सिडी भी। सीएम ने कहा कि आज का दिन अद्भुत है और मैं अभिभूत हूं। आज आप सभी केवट समाज के लोग यहां आए हैं। बचपन से ही बिना आपके कभी हमारा काम नहीं चला है।