
मप्र के बालाघाट जिले में मंगलवार को वैनगंगा नदी में युवक-युवती का शव मिला। ये मामला ग्रामीण थाना क्षेत्र अंतर्गत का है। गायखुरी शस्त्र बाहू मंदिर के पीछे मिले शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं मौके पर पहुंची ग्रामीण थाना पुलिस ने गोताखोर की मदद से शवों को बाहर निकालकर पंचनामा कार्रवाई को पूर्ण किया है।
ये भी पढ़ें: Exit Polls पर नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान : यूपी में सपा हाफ, कांग्रेस साफ और बसपा माफ, कमलनाथ को लेकर कही ये बात
पुलिस ने नदी से निकाले शव
ग्रामीण थाना पुलिस के मुताबिक, वैनगंगा नदी में मंगलवार की दोपहर करीब दो से ढाई बजे के बीच लोगों को शव दिखाई दिए, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस ने गोताखोर की मदद से शवों को निकाला तो एक शव युवक और एक शव युवती का मिला है। जिनकी उम्र करीब 20 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें: MP में आज ट्रैफिक की बागडोर संभालेंगी महिला पुलिस, नरोत्तम मिश्रा बोले- ड्यूटी तैनाती के फोटो और अपने अनुभव भेजे
नदी के पास मिली बिना नंबर की बाइक
जानकारी के अनुसार, पुलिस को सहस्त्र बाहू मंदिर के समीप ही एक बाइक खड़ी मिली है। जिस स्थान पर युवक-युवती के शव मिले हैं वहां पर एक बैग भी मिला है। जिससे ये संभावना जताई जा रही है कि युवक-युवती उक्त बिना नंबर प्लेट की बाइक से वहां पहुंचे है और वैनगंगा नदी में कूदकर आत्महत्या की है।