
भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज मैच का तीसरा दिन है। जहां श्रीलंका ने पहली पारी में 4 विकेट खोकर 133 रन बना लिए हैं। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने दो और रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट लिया।
टीम इंडिया ने घोषित की पारी
भारत ने पहली पारी 8 विकेट पर 574 रन बनाकर घोषित की। रवींद्र जडेजा 175 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले पहले दिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 96 रन की आक्रामक पारी खेली। इसके अलावा हनुमा विहारी ने 128 गेंदों पर 58 महत्वपूर्ण रन बनाए। रोहित शर्मा ने 29 और मयंक अग्रवाल ने 33 रन की पारी खेली।
ये भी पढ़ें- IND vs SL 1st Test : दूसरे दिन का खेल खत्म, श्रीलंका का स्कोर 108/4; भारत के पास अभी भी 466 रन की बढ़त
अश्विन के पास बड़ा मौका
श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट के तीसरे दिन ऑफ स्पिनर आर अश्विन के पास कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। वह कपिल देव के रिकॉर्ड से सिर्फ 3 विकेट पीछे हैं। कपिल देव ने 131 मैचों में 434 विकेट लिए थे। दूसरे दिन श्रीलंका के बल्लेबाज धनंजय डि सिल्वा को आउट करने के साथ ही अश्विन ने न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज सर रिचर्ड हेडली 431 से आगे निकल गए हैं। टेस्ट करियर में अश्विन के 432 हो गए हैं। अब वह टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 11वें स्थान पर हैं।
ये भी पढ़ें- Women’s World Cup IND vs PAK : टीम इंडिया की पारी लड़खड़ाई, 18 रन बनाने में गंवाए पांच विकेट; स्कोर- 134/6
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और जयंत यादव।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमाने, पथुम निसांका, चरित असलंका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, विश्वा फर्नांडो, लसिथ एम्बुलडेनिया, लाहिरू कुमारा।