ग्वालियरमध्य प्रदेश

भिंड में बारिश से कच्चे मकान की गिरी दीवार, मलबे में दबकर दो सगी बहनों की मौत; कलेक्टर ने आर्थिक सहायता देने की घोषणा की

मध्यप्रदेश के भिंड जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बुधवार देर रात जिले के रौन थाना क्षैत्र के मोरखी गांव में घर की दीवार गिर गई। इस हादसे में दो सगी बहनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही लहार एसडीएम और पुलिस अफसर मौके पहुंच गए। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

घटनास्थल पर मौजूद लहार एसडीएम

बिजली गुल होने पर कच्चे मकान में सोने गईं थीं बहनें

जानकारी के मुताबिक, बड़ी मोरखी निवासी अंगद सिंह दौहरे मजदूरी करते हैं। परिवार में पत्नी सोमवती, 11 वर्षीय बेटी अनामिका, 9 वर्षीय बेटी टिंकल, 5 वर्षीय बेटी अंजलि और 2 वर्ष का बेटा अक्षय है। बता दें कि अंगद सिंह की पत्नी सोमवती बेटी टिंकल और बेटा अक्षय को लेकर अपने मायके हेदनपुरा जिला जालौन गई हुई है। बुधवार रात पिता अंगद सिंह दौहरे के पास बेटी अनामिका और अंजली सो रही थीं। अचानक रात के समय बिजली गुल हो गई। गर्मी के चलते अंगद की दोनों बेटियां अपनी चारपाई लेकर सोने के लिए घर के पीछे वाले हिस्से में चली गईं और कच्ची दीवार के सहारे लेट गईं। इसी दौरान अचानक दीवार गिर गई।

ये भी पढ़ें- छतरपुर में कॉलेज की बाउंड्री वॉल गिरी, 2 छात्रों की मौत; प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जताया दुख

घर में इस समय अंगद सिंह अकेला था। रात करीब 2 बजे अंगद सिंह की नींद खुली तो बेटी की चारपाई बगल में नहीं दिखी। जब वह पीछे वाले हिस्से में गए तो दीवार गिरी हुई थी। मलबे में चारपाई का एक हिस्सा दिख रहा था। अंगद सिंह अपने पिता को बुलाने गए साथ ही पड़ोस में रहने वाले भाई राम मोहन सहित अन्य लोगों को बुलाया और मिट्टी हटाकर बेटियों को बाहर निकाला। तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

भिंड में दीवार गिरने से 2 सगी बहनों की मौत

कलेक्टर ने आर्थिक सहायता देने की घोषणा की

घटना की सूचना मिलते ही सुबह 5 बजे मछंड चौकी प्रभार ध्यानेंद्र सिंह, सरपंच भगवान सिंह बघेल, सचिव संजय श्रीवासतव पहुंच गए। कलेक्टर ने मृतिका के परिजनों को 4-4 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

मामले की जांच करती पुलिस

ये भी पढ़ें- भिंड में छात्रों से भरी स्कूल वैन पलटी, हादसे में 6 बच्चे गंभीर घायल; गाड़ी चलाते वक्त फोन पर बात कर रहा था ड्राइवर

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button