दुबई। आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, जिन्हें बागेश्वर सरकार के नाम से भी जाना जाता है, दुबई पहुंच गए हैं। अरब मुल्क में पहुंचने पर भारतीय प्रवासियों के साथ सभी धर्मावलंबियों ने उनका स्वागत किया। ग्लोबल भारत फेस्टिवल के संयोजक चंद्रशेखर भाटिया के अनुसार, बागेश्वर सरकार का दुबई में स्वागत किया गया. इस दौरान डॉ. साहित्य चतुर्वेदी के निर्देशन में पांच वैदिक ब्राह्मणों ने वेद मंत्रों का पाठ किया गया। डॉ. चतुर्वेदी के साथ बातचीत करते हुए धीरेन्द्र शास्त्री ने शेख और अब्दुल्ला का शुक्रिया अदा करते हुए प्राकृतिक जंगलों, वनस्पतियों, नदियों और मानवता की रक्षा के लिए वसुधैव कुटुंबकम् का उपदेश दिया।
महंगी विलायती लग्जरी कार में संन्यासी
इस दौरान कई ऐसे नजारे देखने को मिले जब बाबा के भक्त अपनी महंगी विलायती और लग्जरी गाड़ियां लेकर बाबा की एक झलक पाने के लिए पहुंचे। ऐसे में बाबा की दुबई और अबू धाबी की यात्रा के दौरान हुआ यह स्वागत सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा का विषय बना हुआ है। बागेश्वर सरकार 26 मई तक दुबई और अबू धाबी में कार्यक्रमों में भाग लेंगे, जिनमें वह सभी से बातचीत करेंगे। इनमें 24 और 25 मई को दुबई के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में तो बाबा बागेश्वर का दरबार भी लगेगा।
(क्रेडिट – चंदा भाटिया)
ये भी पढ़ें- VIDEO : पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, नंदी हाल में बैठकर की शिव आराधना