
गाजा। गाजा के दक्षिणी राफाह शहर में इजराइली की ओर से किए गए हवाई हमले में करीब नौ फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए। फिलिस्तीनी चिकित्सा ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि इजरायली सेना ने उत्तरी और मध्य गाजा पट्टी के कई इलाकों पर बमबारी तेज की। इसमें करीब 9 लोग मारे गए, जिनमें छह बच्चे शामिल हैं। बचावकर्मी अभी भी मलबे में दबे लोगों की तलाश कर रहे हैं। नगर पालिका के एक बयान के मुताबिक, इजराइली हवाई हमले में गाजा पट्टी के मध्य दीर अल-बलाह शहर में स्थित सबसे बड़ी फार्मास्युटिकल फैक्ट्री नष्ट हो गई।
आज की अन्य खबरें…
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हादसा, बारातियों से भरी बस पलटी, 27 लोग घायल
उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार तड़के हादसा हो गया। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बारातियों को ले जा रही एक बस पलट गई। इस हादसे में 27 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि बस में सात बच्चों सहित 32 लोग सवार थे। सभी लोग विवाह समारोह में शामिल होने के लिए गुरुग्राम से जौनपुर जिले जा रहे थे। बस सबली खेड़ा गांव के पास पलट गई। ऐसा माना जा रहा है कि बस चालक को झपकी आने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रायगढ़ में जंगली हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जंगली हाथी के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई है। धरमजयगढ़ के वन मंडलाधिकारी अभिषेक जोगावत ने शनिवार को बताया कि छाल वन परिक्षेत्र के अंतर्गत धानटिकरा गांव के पास आज सुबह करीब सवा पांच बजे एक जंगली हाथी ने जनकराम साहू (80) को कुचल दिया। इस घटना में साहू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जोगावत ने बताया कि खर्रा गांव निवासी जनकराम साहू एक अन्य ग्रामीण जयपाल साहू (42) के साथ खेत में महुआ एकत्र करने जा रहे थे। रास्ते में एक हाथी ने उन पर हमला कर दिया। अधिकारी ने बताया कि हाथी के अचानक हमले के बाद जयपाल ने भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन जनक राम वृद्धावस्था के कारण भाग नहीं पाए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जयपाल ने गांव आकर ग्रामीणों और वन विभाग को हादसे की सूचना दी तब वन अमला मौके पर पहुंचा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपए की तात्कालिक आर्थिक सहायता दी गई है।
इराकी शिया मिलिशिया ने इजरायल पर ड्रोन हमले का दावा किया
बगदाद। इराक में अर्धसैनिक हशद शाबी बलों के सैन्य अड्डे पर अज्ञात ड्रोन द्वारा हमला किए जाने के कुछ घंटों बाद शनिवार को इराक में एक शिया मिलिशिया ने इजराइल के इलियट पर हमले की जिम्मेदारी ली। इराक में इस्लामिक प्रतिरोध के रूप में जाने जाने वाले समूह ने ऑनलाइन बयान में कहा कि उसके लड़ाकों ने कब्जे वाले क्षेत्रों के अंदर इलियट क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण स्थल पर ड्रोन हमला किया। बयान में हताहतों के संबंध में कोई विवरण नहीं दिया गया, लेकिन इस बात पर जोर दिया गया कि हमले गाजा के लोगों के साथ एकजुटता को दिखाने के लिये किये गये हैं। बता दें कि, 7 अक्टूबर 2023 को गाजा संघर्ष के फैलने के बाद से इराक में इस्लामी प्रतिरोध ने मध्य पूर्व में इजरायली और अमेरिकी ठिकानों पर कई हमले किए हैं।