ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में भारतीय पुलिस वॉटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता शुरू, CM मोहन यादव ने किया उद्घाटन, पानी में दम दिखाने पहुंची कई राज्यों की टीमें

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के बड़े तालाब में 24वीं अखिल भारतीय पुलिस वॉटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। यह प्रतियोगिता 21 फरवरी तक चलेगी। देश भर से विभिन्न पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों की टीमें इसमें हिस्सा ले रही हैं। सीएम मोहन यादव ने कहा कि पुलिस अपने कर्तव्यों के साथ-साथ खेलों में भी आगे बढ़ रही है। इस आयोजन से वॉटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा मिलेगा।

सीएम ने की पुलिसकर्मियों की तारीफ

सीएम ने कहा कि पुलिस अपने कर्तव्यों का पालन करने के साथ-साथ खेलों में भी अपनी छाप छोड़ रही है। उन्होंने आगे कहा कि कई पुलिसकर्मी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर चुके हैं। पुलिस बल के अनेक सदस्यों ने विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा को साबित करते हुए देश का नाम रोशन किया है। जब पुलिस बल एक बार जब ज्वाइन करते हैं तब से रिटायरमेंट तक “जवान” ही कहलाते है।

आयोजन को एपमी के लिए गौरव की बात बताया

सीएम ने इस आयोजन को भोपाल और मध्यप्रदेश के लिए गौरव की बात बताया। उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे वॉटर स्पोर्ट्स के प्रति लोगों का रुझान बढ़ेगा। यह प्रतियोगिता राजा भोज द्वारा निर्मित ऐतिहासिक बड़े तालाब में हो रही है, जो इसे और भी खास बनाता है।

पुलिस बैंड ने देशभक्ति गीतों की धुनें बजाईं

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अलग-अलग राज्यों और पुलिस इकाइयों के टीम मैनेजरों से मुलाकात की। उन्होंने प्रतियोगिता की स्मारिका का विमोचन भी किया। सभी भाग लेने वाली टीमों को शपथ दिलाई गई। पुलिस बैंड ने देशभक्ति गीतों की धुनें बजाईं, जिससे माहौल में जोश भर गया।

पांच दिनों तक चलेगी प्रतियोगिता

इस पांच दिवसीय वाटर स्‍पोर्ट्स प्रतियोगिता में राष्‍ट्रीय और अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर के नामी-गिरामी खिलाड़ी राजधानी के बड़े तालाब में अपने जौहर दिखाएंगे। इनमें अंडमान निकोबार, असम, बिहार, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, असम राइफल्स, बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी और एसएसबी शामिल हैं। अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्‍पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड द्वारा प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्‍मेदारी मध्‍यप्रदेश पुलिस को सौंपी गई है। इस प्रतियोगिता में खासतौर पर कयाकिंग, केनोइंग व रोईंग स्‍पर्धाएं होंगी।

ये भी पढ़ें- MP Weather Update : मध्यप्रदेश में दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी, 34 डिग्री से ऊपर पहुंचा पारा, इस तारीख से फिर बदलेगा मौसम

संबंधित खबरें...

Back to top button