
हेमंत नागले, इंदौर। भंवरकुआं थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। दरअसल, एक व्यापारी की बेटी को उसी के यहां काम करने वाले नौकर ने निजी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया है। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। वहीं आरोपी की तलाश की जा रही है।
लैपटॉप लेकर फरार हुआ आरोपी
दरअसल, भंवरकुआं थाना क्षेत्र के एक व्यापारी द्वारा अपनी बेटी के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई गई थी। उसके ड्राइवर ने निजी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया है। आरोपी उसका लैपटॉप भी लेकर भाग गया है। आरोपी द्वारा व्यापारी के बेटे के साथ भी मारपीट की गई है।
एडिशनल डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक, आरोपी लखन ने व्यापारी के घर में नौकरी करता था। इसी दौरान आरोपी द्वारा युवती को ब्लैकमेल किया गया।
#इंदौर : #भंवरकुआं_थाना_क्षेत्र में व्यापारी की बेटी को उसके ड्राइवर ने निजी #वीडियो_वायरल करने की धमकी देकर किया ब्लैकमेल। आरोपी उसका लैपटॉप भी लेकर भाग गया। #पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है : #अभिनय_विश्वकर्मा एडिशनल डीसीपी@MPPoliceDeptt @comindore @CP_INDORE #VideoViral #Indore… pic.twitter.com/5bwwDzXEbL
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) May 16, 2023
ये भी पढ़ें: इंदौर : एमजी रोड थाने पर पकड़ाया फर्जी जमानत दार, कोर्ट मे दे रहा था ऑनलाइन ऋण पुस्तिका से जमानत, आरोपी गिरफ्तार