शिवपुरी। बदरवास विकासखंड के बूढ़ा डोंगर गांव में गुरुवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने परिधान निर्माण एवं प्रशिक्षण केंद्र का शिलान्यास किया। इस दौरान स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाई गई जैकेट पहनकर उन्होंने उनकी प्रशंसा की। सिंधिया ने कहा, “अब बदरवास क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर की जैकेट तैयार की जाएंगी। ये जैकेट ‘मेड इन कोलारस, मेड फॉर वर्ल्ड’ होनी चाहिए।”
भूमिपूजन के बाद सिंधिया ने महिला सम्मेलन को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में बदरवास की तीन महिलाओं ने अपने हाथों से बनाया जैकेट सिंधिया को भेंट किया। जैकेट को पहन सिंधिया इतने खुश हुए कि उन्होंने कहा, “यह जैकेट इतनी परफेक्ट फिटिंग की है कि शायद मेरी पत्नी भी इतनी अच्छी जैकेट न बना पाए! मैं दिल्ली जाकर यह जैकेट उन्हें जरूर दिखाऊंगा।”
3000 महिलाओं को मिलेगा प्रशिक्षण
इस परिधान निर्माण केंद्र के माध्यम से क्षेत्र की 3000 से अधिक महिलाओं को सिलाई का औद्योगिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इनमें से 1500 महिलाओं को सीधे रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद महिलाएं हर महीने 12,000 से 15,000 रुपए तक कमा सकेंगी। केंद्र में औद्योगिक सिलाई मशीनों पर काम करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
1.7 हेक्टेयर क्षेत्र में स्थापित इस औद्योगिक इकाई में कैंटीन, रेस्ट रूम और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। यह पहल उन महिलाओं को सशक्त बनाएगी, जो अब तक घर पर सीमित रूप से सिलाई का काम करती थीं।
महिलाओं को मजदूर से मालिक बनाने का प्रयास
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने इस केंद्र को महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम बताते हुए कहा, “यह केंद्र महिलाओं को मजदूर से मालिक बनाने का उद्देश्य लेकर आया है। अदाणी फाउंडेशन को इस केंद्र की स्थापना के लिए आमंत्रित किया गया। महिलाओं की यह यात्रा आजीविका मिशन के तहत शुरू हुई थी। अब वे बड़े ब्रांड्स के परिधान तैयार करेंगी।”
सिंधिया ने कहा कि बदरवास और आसपास के 40 गांवों की महिलाएं इस पहल के माध्यम से आत्मनिर्भर बनेंगी और उन्हें फैशन उद्योग में काम करने का अवसर भी मिलेगा।
ग्रामीणों ने रोका सिंधिया का काफिला
शिलान्यास कार्यक्रम के बाद कोलारस कस्बे में ग्रामीणों ने NH-46 हाईवे जाम कर सिंधिया के काफिले को रोक लिया। ग्रामीणों ने कोलारस पुलिस थाना प्रभारी अजय जाट को हटाने की मांग की। ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस ने हत्या के प्रयास की एफआईआर दर्ज नहीं की और समझौते का दबाव बनाया। सिंधिया ने घायल व्यक्ति का बेहतर इलाज कराने और मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया।
क्या था मामला
रन्नौद थाना क्षेत्र के जरिया गांव निवासी हेमराज धाकड़ (24) की बाइक लोहे की सरिया ले जा रहे मजदूरों से टकरा गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्वालियर के अस्पताल में उसका इलाज जारी है। परिजनों ने कोलारस थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस पर एफआईआर न लिखने और समझौते का दबाव बनाने का आरोप लगाया गया है।
ये भी पढ़ें- सिंगापुर जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, चेन्नई एयरपोर्ट पर लैंडिंग करवाई
One Comment