
हेमंत नागले, इंदौर। मंगलवार को इंदौर कलेक्टर जनसुनवाई में एक आर्मी जवान की पत्नी इंसाफ की गुहार लगाने कलेक्टर के समक्ष पहुंची, जहां उसने बताया कि इंदौर के पास कोदरिया ग्राम में उसके खाली मकान और जमीन पर एक व्यक्ति ने कब्जा कर रखा है। वर्ष 2017 में जब आर्मी जवान की पोस्टिंग गुजरात में हो गई तो वह और उसका परिवार बाहर चला गया। आर्मी जवान एनएसजी में भी रह चुका है और इंदौर नहीं आ पाता था। लेकिन, उसके एक परिचित व्यक्ति को जब किराए से मकान दिया गया तो नियत खराब करते हुए आरोपी द्वारा मकान के साथ-साथ जमीन पर भी कब्जा कर लिया गया।
वहीं, पीड़िता ने कलेक्टर से अब जमीन को खाली करने की गुहार लगाई है और बताया कि आरोपी भाजपा का मीडिया प्रभारी है, इस कारण से प्रशासन दबाव में कुछ कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। पीड़िता के आवेदन के बाद 7 दिनों के अंदर कलेक्टर द्वारा जमीन खाली कराए जाने की बात भी कही गई है।
क्या है मामला ?
आवेदिका प्रिया मुकाती ने बताया कि उसके पति हेमंत मुकाती गुजरात सिंगल रेंज में आर्मी मैन हैं और वर्ष 2017 में उनकी नौकरी गुजरात लग गई थी। हेमंत एनएसजी में भी रहे हुए हैं और आमूमन कम ही अपने पुराने मकान पर आप आते हैं। जहां पर उनके मकान और मकान के पास बने हुए दो हजार स्क्वायर फीट पर आरोपी किशोर जड़िया ने 5 वर्षों से भी अधिक समय से कब्जा कर रखा है। कुछ समय पहले जब आरोपी किशोर ने मकान खाली नहीं किया तो सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की गई, जिसके बाद मकान तो खाली हो गया लेकिन मकान के पास दो हजार स्क्वायर फीट जमीन पर वर्तमान में भी आरोपी किशोर ने कब्जा कर रखा है।
प्रिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि किशोर जड़िया का भाई मुकेश जड़िया भाजपा का मीडिया सेल प्रभारी है, जिस कारण से जिला प्रशासन उसकी एक नहीं सुन रही है। शिकायत के बाद कलेक्टर द्वारा 7 दिन का समय फरियादी को दिया गया है, जिसके बाद मकान के पास दो स्क्वायर फीट का प्लॉट भी जिला प्रशासन द्वारा जल्द खाली करवा दिया जाएगा।
#इंदौर : कब्जे से परेशान होकर #आर्मी_जवान की पत्नी #कलेक्टर_जनसुनवाई में पहुंची, #बीजेपी_मीडिया_प्रभारी के दबाव में जिला प्रशासन जमीन पर कब्जा नहीं दिला पा रहा है@IndoreCollector @comindore #जनसुनवाई #ArmySoldier@BJP4MP #Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/WDBONlw9OC
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 9, 2023