ताजा खबरराष्ट्रीय

रविशंकर प्रसाद के पैर छूने के लिए झुके CM नीतीश, बीजेपी सांसद ने लगाया गले, पटना में होली मिलन समारोह का आयोजन

पटना। शनिवार को आयोजित होली मिलन समारोह के दौरान एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समारोह में जैसे ही पहुंचे, उन्होंने वहां मौजूद बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद के पैर छूने की कोशिश की। हालांकि, रविशंकर प्रसाद ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। वहीं, पास खड़े जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने भी मुख्यमंत्री का हाथ पकड़कर उन्हें ऐसा करने से बचाया। इसके बाद नीतीश कुमार और रविशंकर प्रसाद गले मिले और एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम में शामिल हुए कई बड़े नेता

यह कार्यक्रम पटना साहिब लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद की ओर से आयोजित किया गया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ इस कार्यक्रम में जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और मंत्री विजय चौधरी भी शामिल हुए। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही रविशंकर प्रसाद ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और उन्हें गेट पर ही रिसीव किया। इसके बाद गुलाल का टीका लगाकर उनका सम्मान किया। हालांकि, नीतीश कुमार ने गुलाल से टीका लगाने की जगह फूलों से अभिनंदन किया।

इस दौरान बिहार विधानसभा के स्पीकर नंद किशोर यादव भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में शामिल होकर लोगों को होली की शुभकामनाएं दीं और सौहार्दपूर्ण माहौल में बातचीत की।

सीएम नीतीश पहले भी छू चुके हैं पीएम मोदी के पैर

यह पहली बार नहीं है जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किसी वरिष्ठ नेता के पैर छूने की कोशिश की हो। इससे पहले भी वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छू चुके हैं। पहली बार, लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद 7 जून 2024 को दिल्ली में एनडीए की बैठक के दौरान नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के पैर छुए थे। उस समय यह घटना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी थी।

वहीं दूसरी बार, 13 नवंबर 2024 को दरभंगा AIIMS के शिलान्यास कार्यक्रम में एक बार फिर ऐसा हुआ। जब पीएम मोदी अपने भाषण के बाद मंच से नीचे उतर रहे थे, उसी समय नीतीश कुमार ने बीच में रुककर प्रधानमंत्री के पैर छू लिए।

ये भी पढ़ें- मणिपुर में फ्री मूवमेंट के पहले दिन ही भड़की हिंसा, कुकी बहुल इलाके में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों में झड़प, कई वाहन जलाए

संबंधित खबरें...

Back to top button