जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

धनकुबेर निकला सहकारी समिति का प्रबंधक, EOW की छापेमारी में सोने-चांदी के जेवर, लाखों की नकदी और करोड़ों की जमीन के कागजात मिले, पत्नी है BJP नेत्री

कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में आज सुबह EOW की टीम ने एक सहकारी समिति प्रबंध के घर पर छापा मारा है। जबलपुर EOW की 30 सदस्यीय टीम को छापेमारी में समिति प्रबंधक घर से आधा किलो सोने के जेवर, दो किलो चांदी, जमीन और 4 प्लॉट जमीन के कागजात, एफडी समेत 9 लाख रुपए नकद मिले हैं। फिलहाल कार्रवाई जारी है।

प्रबंधक की पत्‍नी भाजपा नेता हैं

जानकारी के अनुसार, ईओडब्ल्यू जबलपुर की 30 सदस्यीय टीम ने रीठी क्षेत्र के देवरी कला निवासी सहकारी समिति प्रबंधक अनिल राय के घर छापा मारा है। जांच टीम के पहुंचने से हड़कंप मचा गया। अनिल राय सहकारी समिति के प्रबंधक है और उनकी पत्नी अहिल्या राय भाजपा नेता हैं। टीम के सदस्य सुबह से अनिल राय के घर में आय से अधिक सम्पत्ति के मामले की जांच में जुटे हैं। प्रारंभिक जांच में आय से अधिक सम्पत्ति के दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।

प्रबंधक निकला करोड़पति

ईओडब्ल्यू जबलपुर के उप पुलिस अधीक्षक एबी सिंह ने बताया कि कटनी जिले के रीठी तहसील में ग्राम देवरी कला में सहायक समिति प्रबंधक अनिल राय के घर में कोर्ट से सर्च वारंट जारी कराकर कार्रवाई की गई। सर्च कार्रवाई के दौरान सहायक समिति प्रबंधक के घर में दो एक्सयूवी कार, 6 टू व्हीलर वाहन, साढ़े 4 लाख रुपए की एफडी, 4 प्लॉट की रजिस्ट्री, 18 एकड़ जमीन के कागजात, आधा किलो सोने के जेवर और करीब 2 किलो चांदी समेत 9 लाख 30 हजार रुपए नकद मिले हैं।

पहले सेल्समैन था प्रबंधक

सहायक समिति प्रबंधक राय इससे पहले रीठी में ही सेल्समैन के पद पर पदस्थ थे। वहीं पर समिति का सहायक प्रबंधक बनाया गया है। ईओडब्ल्यू की टीम सुबह अनिल राय के कटनी पन्ना मोड़ स्थित मकान में भी पहुंची थी, लेकिन वहां कोई नहीं था, जिसके चलते टीम सीधे उसके पैतृक निवास देवरीकला पहुंची।

ये भी पढ़ें: नरसिंहपुर में ईओडब्ल्यू की कार्रवाई: बीआरसी हरिओम पाठक को 15 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button