
इंदौर में मामूली सी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दो लोगों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। दरअसल, मौत का ये मंजर इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में उस वक्त सामने आया जब एक बारात के दौरान डांस करते समय मामूली सी धक्का-मुक्की की बात पर दो बारातियों ने एक अन्य बाराती पर चाकू से वार कर दिए। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपियों की तलाश शुरू की है।
ये भी पढ़ेें: इंदौर बना फिर नंबर-1 : स्मार्ट सिटी कॉन्फ्रेंस में मिले 6 अवॉर्ड, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने किया सम्मानित
चाकू से वार कर उतारा मौत के घाट
हत्या की वारदात इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के मूसाखेड़ी इलाके की है। सोमवार रात को जहां रोशन चौहान नामक दूल्हे की बारात रात को निकल रही थी। इस दौरान रोशन के सभी दोस्त डांस करते हुए खुशियां मना रहे थे। इसी बीच सोनू यादव और सुमित राठौर के बीच डांस करते वक्त मामूली सी धक्का-मुक्की हुई थी। जिस पर सुमित राठौर और उसके एक साथी ने सोनू यादव पर चाकू से 4 से ज्यादा वार कर हमला बोल दिया।
युवक की डेढ़ साल पहले ही हुई थी शादी
गंभीर हालत में सोनू को मौके से उसके दोस्त अस्पताल लेकर गए, लेकिन अस्पताल पहुंचने के पहले सोनू की मौत हो गई। मूसाखेड़ी चौधरी पार्क की घटना के बाद वैवाहिक समारोह में हड़कंप मच गया। बारात खाती मोहल्ला से चौधरी पार्क जा रही थी। बारात के बीच में डांस करने के दौरान विवाद की शुरुआत हुई जिसका एक गमगीन अंत सोनू नामक युवक की मौत के साथ हो गया। बताया जा रहा है कि मृतक सोनू यादव की डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी और वो टाइल्स लगाने का काम करता था।
दो लोगों ने किया चाकू से हमला
वहीं मृतक के साथी दोस्त प्रकाश यादव ने बताया कि दो लोगों ने मिलकर उसके दोस्त सोनू को चाकू मारे, जिसके बाद वे उसे लेकर इलाज के लिए अस्पताल रवाना हुए। इसी बीच मौका देखकर आरोपी मौके से भाग गए।
ये भी पढ़ें: भोपाल में प्रेमी युगल पर जानलेवा हमला; स्कूटी पर घूमते देख चढ़ाई लोडिंग गाड़ी, बच गए तो पीटा, देखें VIDEO
आजाद नगर थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी ने बताया कि डांस करने के दौरान मामूली बात पर विवाद हत्या में तब्दील हो गया। वहीं अब आरोपी सुमित राठौर और उसके एक साथी की तलाश की जा रही है। मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेज दिया गया है।