अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

दुनियाभर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव, न्यूयॉर्क हुआ राममय, टाइम्स स्क्वायर पर लगी भक्तों की भीड़, खुशी से झूमे भारतीय

वाशिंगटन। अयोध्या में सोमवार को हुई रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का उत्सव मनाने के लिए राम भक्तों और भारतीय समुदाय के सदस्य न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित टाइम्स स्क्वायर सहित दुनियाभर में विभिन्न स्थानों पर एकत्र हुए, प्रार्थना सभाएं कीं, कार रैली निकाली और अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए। अमेरिका में न्यूयॉर्क के टाइम्स स्कवायर पर बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के सदस्य एकत्र हुए। उन्होंने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा स्क्वायर देखा। लोगों को पारंपरिक पोशाक पहने, नृत्य करते, भजन और अन्य गीत गाते देखा गया।

नेपाल का जानकी मंदिर।

नेपाल और श्रीलंका में पूजा की गई

नेपाल के जनकपुर में जानकी मंदिर को सजाया गया है। यहां एक लाख से ज्यादा दीपक जलाए जाएंगे। वहीं, श्रीलंका के सीता एलिया मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा पर पूजा की गई। माना जाता है कि ये वही जगह है, जहां रावण हरण के बाद सीता को रखा था। मंदिर में राम भजन भी किए जा रहे हैं।

एफिल टॉवर के सामने राम नाम की गूंज

फ्रांस की राजधानी पेरिस में एफिल टॉवर पर राम भक्तों ने लहराया भगवा झंडा, जय श्रीराम, हर हर महादेव और भारत माता की जय के नारे भी लगाए। साथ ही सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है।

स्क्रीन पर राम मंदिर की तस्वीरें प्रदर्शित की

वाशिंगटन में वर्जीनिया के फेयरफैक्स काउंटी में स्थित एसवी लोटस टेम्पल में सिख, मुस्लिम और पाकिस्तानी-अमेरिकी समुदाय के सदस्य भी इस समारोह में शामिल हुए। रविवार को हुए कार्यक्रम में 2,500 से ज्यादा लोग शामिल हुए। अमेरिकी शेयर बाजार ‘नैस्डैक’ की स्क्रीन पर भी राम मंदिर की तस्वीरें प्रदर्शित की गईं। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न होने के तुरंत बाद वर्ल्ड हिंदू काउंसिल ऑफ अमेरिका और विश्व हिंदू परिषद ऑफ कनाडा ने दोनों देशों में एक हजार से अधिक मंदिरों के दर्शन के लिए ‘राम मंदिर यात्रा’ की घोषणा की।

प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर हुए कार्यक्रम

विहिप अमेरिका द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, यह यात्रा 25 मार्च को मैसाचुसेट्स के बिलेरिका में ओम हिंदू केंद्र से शुरू होगी, जिसमें श्री राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान की मूर्तियां एक सजे-धजे वाहन पर होंगी। अमेरिका और कनाडा में होने वाली इस महत्वाकांक्षी यात्रा को 45 दिनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर त्रिनिदाद और टोबैगो में हजारों की संख्या में लोग एक कार्यक्रम में शामिल हुए जिनमें बड़ी संख्या भारतीय समुदाय के सदस्य थे।

550 दीये भी जलाए गए

रविवार को आयोजित इस समारोह में 5,000 से अधिक लोग शामिल हुए। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोकप्रिय भजन एवं गीत भी गाए गए। त्रिनिदाद और टोबैगो की राम जन्मभूमि स्थापना समिति ने भारतीय प्रवासियों और सामुदायिक संगठनों के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में 550 दीये भी जलाए गए।

ये भी पढ़ें- राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद PM मोदी बोले, मैं प्रभु श्रीराम से क्षमा याचना करता हूं, हमारी तपस्या में कुछ कमी रही होगी कि…

ये भी पढ़ें- Ram Mandir Pran Pratishtha : प्राण प्रतिष्ठा में बॉलीवुड-साउथ के सेलिब्रिटी पहुंचे, सिंगर्स ने भजन गाकर बांधा समां

ये भी पढ़ें- राम दरस की आस पूरी, कल से जनता को दर्शन देंगे रामलला, सुबह 8 बजे खुलेंगे कपाट, ऐसी रहेगी मर्यादा पुरुषोत्तम की दिनचर्या

संबंधित खबरें...

Back to top button