राष्ट्रीय

दीप सिद्धू की मंगेतर रीना राय ने पुलिस को बताई एक्सीडेंट की वजह, अब फरार ट्राला चालक की तलाश

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर और किसान आंदोलन के दौरान लाल किले से तिरंगा फहराकर चर्चा में आए दीप सिद्धू की मंगलवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं अब सिद्धू के साथ सफर कर रहीं उनकी मंगेतर रीना राय ने पुलिस को बताया कि हादसा कैसे हुआ। पुलिस ने उनके भाई के बयान पर ट्राला चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

रीना ने बताई हादसे की वजह

रीना राय को उनके परिजन खरखौदा सीएचसी से दूसरे अस्पताल लेकर गए हैं, उनकी हालत ठीक है। डीएसपी (मुख्यालय) विपिन कादियान ने बताया कि उन्होंने दीप सिद्धू के साथ सफर कर रहीं रीना राय से बातचीत की है। रीना ने उन्हें बताया कि ट्राला चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया था। जिससे दीप सिद्धू की गाड़ी ट्राले से टकरा गई।

जानकारी के मुताबिक रीना ने बताया कि दीप कार को तेज रफ्तार में चला रहे थे। हादसे के वक्त वो सो रही थीं और जब टक्कर हुई तो जोर का धमाका हुआ। उन्होंने जब उठकर देखा तो दीप सिद्धू लहूलुहान हालत में बेसुध पड़े हुए थे।

तीन डॉक्टरों के बोर्ड ने किया दीप सिद्धू का पोस्टमार्टम

मशहूर पंजाबी गायक व कलाकार संदीप उर्फ दीप सिद्धू की मौत के बाद पुलिस ने तीन डॉक्टरों के बोर्ड ने दीप सिद्धू के शव का पोस्टमार्टम किया। उनकी पूरी वीडियोग्राफी भी करवाई गई है। पोस्टमार्टम के बाद दीप सिद्धू का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजन व समर्थक शव लेकर पंजाब रवाना हो गए हैं। शव पंजाब के लुधियाना ले जाया जाएगा, वहीं उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। दीप सिद्धू के समर्थकों ने एंबुलेस पर फूलों की बारिश की।

ये भी पढ़ें- लाल किला हिंसा के आरोपी एक्टर दीप सिद्धू की सड़क दुर्घटना में मौत, केएमपी एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा

कार से मिली शराब की बोतल

शुरूआती जांच में यह लापरवाही से वाहन चलाने का मामला पाया गया है। चालक की पहचान कर ली गई है, टीमें उसे पकड़ने की कोशिश कर रही हैं। पुलिस को दीप सिद्धू की कार से शराब की बोतल मिली है। फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद पता चलेगा की उन्होंने शराब का सेवन किया था या नहीं।

किसान आंदोलन में चर्चित चेहरा रहे सिद्धू

सिद्धू तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन में चर्चित चेहरा रहे। 26 जनवरी 2021 को लाल किले हिंसा में दीप सिद्धू को भी आरोपी बनाया गया था। दीप सिद्धू जमानत पर बाहर चल रहे थे और मंगलवार को वह अपनी मंगेतर रीना राय के साथ दिल्ली से वापस पंजाब लौट रहे थे। उसी दौरान कुंडली-पलवल-मानेसर (केएमपी) एक्सप्रेस-वे पर पिपली टोल प्लाजा के पास हादसे में मौत हो गई थी। हादसे में रीना राय को मामूली चोटें आईं हैं।

मुक्तसर में हुआ था जन्म

पंजाब के मुक्तसर जिले में अप्रैल 1984 में जन्मे संदीप उर्फ दीप सिद्धू के करियर की शुरुआत मॉडलिंग से हुई थी। दीप सिद्धू ने लॉ की पढ़ाई की थी। उन्होंने मिस्टर इंडिया कॉन्टेस्ट में मिस्टर पर्सनालिटी का खिताब भी जीता। वह किंगफिशर मॉडल हंट के भी विजेता रहे। उनकी पहली पंजाबी फिल्म ‘रमता जोगी’ साल 2015 में रिलीज हुई थी।

राष्ट्रीय की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button