ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Ayodhya Ram Mandir update : MP के हर गांव और शहर में होंगे खास आयोजन, सजेंगे सरकारी दफ्तर, चलेगा सफाई अभियान

भोपाल। अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान एमपी में भी खास कार्यक्रम आयोजित होंगे। प्रदेश के धार्मिक न्यास एवंधर्मस्व विभाग ने इसके लिए खास प्लानिंग की है। विभाग ने इन आयोजनों के लिए प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर को खत लिखा है। इन आय़ोजनों में जगह-जगह रामकथा के आयोजन से लेकर 22 तारीख को सभी बड़े मंदिरों में भंडारे के साथ सीधे प्रसारण की व्यवस्था रहेगी। विभाग के एसीएस डॉ राजेश राजौरा द्वारा जारी निर्देश के तहत हर गांव और शहर में इस उपलक्ष्य में अलग-अलग आयोजन कराने की जिम्मेदारी जिलों के कलेक्टर को सौंपी गई है।

ये होंगे खास आयोजन

(1) 16 से 22 जनवरी तक हर मंदिर में जन सहयोग से राम कीर्तन आदि का आयोजन कराया जाएगा। प्रदेश के समस्त मंदिरों में दीप जलाए जाएंगे और हर घर में दीपोत्सव के लिएआमजन को जागृत किया जाएगा।

(2) सभी शहरों और गांवों में राम कथा करने वाली मंडलियों के प्रोग्राम होंगे।

(3) प्रदेश के सभी बड़े मंदिरों में 22 जनवरी को बड़ी टेलीविजन स्क्रीन लगाकर अयोध्या में हो रहे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा।

(4) प्रमुख मंदिरों में ट्रस्ट और समिति 22 जनवरी को भण्डारे का आयोजन करेगी और विभिन्न धर्मगुरुओं को इसमें आमंत्रित किया जाएगा।

(5) हर जिले के मुख्य मंदिरों की साफ-सफाई होगी, इसके साथ ही रोशनी, दीप प्रज्वलन के अलावा भगवान श्रीराम-जानकी आधारित सांस्कृतिक आयोजन कराए जाएंगे।

(6) शहरों में नगरीय विकास विभाग और गांवों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की मदद से 14 से 21 जनवरी तक विशेष सफाई अभियान चलेगा। इस दौरान सभी सरकारी इमारतों के अलावा स्कूलों और कॉलेजों में सजावट होगी।

(7) प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरों में 16 से 21 जनवरी तक विशेष सफाई अभियान सप्ताह चलेगा। इसके बाद इन सरकारी दफ्तरों में 21 से 26 जनवरी तक रोशनी (लाइटिंग) की जाएगी।

(8) दिनांक 11 से 21 जनवरी तक संस्कृति विभाग द्वारा श्री रामचरित लीलासमारोह कार्यक्रम रतलाम, मंदसौर, उज्जैन, इंदौर, खंडवा, आगर-मालवा, देवास, सीहोर, छिंदवाड़ा, जबलपुर, अनूपपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, ग्वालियर, दतिया, निवाड़ी, रीवा एवं दमोह में होंगे।

(9) स्पेशल ट्रेन और बाय रोड अयोध्या जा रहे तीर्थ यात्रियों का सम्मान और स्वागत स्थानीय निकायों के सहयोग से किया जाएगा।

ये भी पढ़ें-Atal Setu Inauguration : घंटों का सफर अब मिनटों में… PM मोदी ने किया अटल सेतु का उद्घाटन, समुद्र पर 21.8 किमी. लंबा ब्रिज मुंबई-नवी मुंबई को जोड़ेगा

संबंधित खबरें...

Back to top button