इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर से अहमदाबाद शुरू होगी 180 सीटर फ्लाइट, हवाई यात्रियों की संख्या बढ़ने के चलते इंडिगो कर रही तैयारी

इंदौर। मप्र की आर्थिक राजधानी इंदौर से अहमदाबाद जाने वाले हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। इंडिगो यहां से जल्द 180 सीटर विमान सेवा शुरू कर सकती है। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एयरलाइन ने 180 सीटर विमान शुरू करने की योजना बनाई है। अभी कंपनी इस रूट पर 72 सीटर विमान की सेवाएं उपलब्ध करा रही है।

छोटे विमान में थी ये समस्या

कंपनी के सूत्रों के मुताबिक खराब मौसम में अक्सर छोटे विमानों की लैंडिंग आदि में समस्या आती है। लेकिन बड़े विमान में इस तरह की समस्या नहीं आएगी। इससे व्यवसायियों को फायदा होगा और उनका काम प्रभावित नहीं होगा। यही नहीं, अब हवाई यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इस लिहाज से सीटों की संख्या भी पर्याप्त रहेगी।

व्यापार के लिहाज से अहम रूट

इंदौर से अहमदाबाद हवाई यात्रा व्यापारियों के लिहाज से बेहद अहम है। इस रूट पर ज्यादातर व्यापारी अप-डाउन करते हैं। ऐसे में यहां 72 सीटर विमान पर्याप्त नहीं साबित हो रहा है। यात्री लगातार यहां बड़े विमान की सेवा देने की मांग कर रहे हैं। हालांकि, Covid-19 महामारी के चलते यात्रियों की संख्या में कमी आई थी, लेकिन अब सब कुछ सामान्य होने के बाद इस रूट पर एयर ट्रैफिक लगातार बढ़ रहा है। सुबह 7:10 बजे जाएगी अहमदाबाद इंडिगो अभी इंदौर से अहमदाबाद के लिए एक फ्लाइट चला रही है। यह फ्लाइट सुबह 7:00 बजे अहमदाबाद से इंदौर आ कर वापस अहमदाबाद जाती है। नई योजना के तहत फ्लाइट रात 11:30 बजे अहमदाबाद से इंदौर आएगी। यही फ्लाइट दूसरे दिन सुबह 7:10 पर अहमदाबाद रवाना होगी।

यह भी पढ़ें इंदौर में मॉडर्न इंस्टीट्यूट कॉलेज का शातिर अकाउंटेंट गिरफ्तार, स्टूडेंट्स से फीस के नाम पर की थी 66 लाख की ठगी

संबंधित खबरें...

Back to top button